असम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान कल, बाकी राज्यों में एक साथ सभी सीटों पर वोटिंग
5 राज्यों की कुल 475 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा. इसके अलावा पुदुचेरी, तमिलनाडु, केरल की सभी सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. सभी राजनीतिक दलों के लिये ये सबसे महत्वपूर्ण दिन है. 5 राज्यों की कुल 475 सीटों पर वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार को केरल की सभी 140, तमिलनाडु की सभी 234 और पुडुचेरी की सभी 30 सीटों के लिए मतदान होना है.
केरल की सभी सीटों पर मतदान
केरल में हफ्तों तक चले जोरदार प्रचार अभियान के बाद केरल में मंगलवार को चुनाव होने जा रहा है, जहां 2.74 करोड़ मतदाता राज्य विधानसभा की 140 सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे 957 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के कुल मतदाताओं में 1,32,83,724 पुरुष, 1,41,62,025 महिला और 290 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
तमिलनाडु और पुदुचेरी में मतदान
तमिलनाडु और पुदुचेरी में भी मंगलवार को मतदान होगा. यहां एक ही चरण में विधानसभा की सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तमिलनाडु में विधानसभा की 234 सीटें हैं. यहां अभी एआईएडीएमके की सरकार है और एडप्पाडी के पलानीस्वामी मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में AIADMK ने 136 और मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके ने 89 सीटें जीती थीं.
पुदुचेरी केंद्र शासित प्रदेश है. पुदुचेरी में विधानसभा की कुल 30 सीटें हैं. कुछ दिन पहले ही यहां कांग्रेस-डीएमके गठबंधन की सरकार गिर गई थी. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 15 सीटें जीती थीं. ऑल इंडिया एन आर कांग्रेस ने 30 सीटों पर चुनाव लड़कर सिर्फ आठ सीटें जीती थीं. अन्य के खातों में सात सीटें गई. यहां बहुमत के लिए 16 सीटें चाहिए.
ये भी पढ़ें- KKR Preview: कितने पानी में है दो बार खिताब जीत चुकी शाहरुख खान की टीम?
बंगाल में 31 सीटों पर मतदान
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 3 जिलों की 31 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने बंगाल में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं. 31 सीटों पर 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. 29 सीटें टीएमसी ने जीती थी.
ये भी पढ़ें- अभिषेक बनर्जी के बिगड़े बोल, कहा- BJP से पैसे ले लें, लेकिन वोट TMC को ही दें
असम में 337 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद
असम में कल होने वाले मतदान में 337 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसी के साथ असम की सभी सीटों पर वोटिंग खत्म हो जाएगी और नतीजों के लिये 2 मई का इंतजार करना होगा. असम में 126 विधानसभा सीटें हैं. फिलहाल यहां एनडीए की सरकार है और सर्वानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 60 सीटें जीती थीं. वहीं असम गण परिषद ने 30 सीटों पर चुनाव लड़कर 14 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को केवल 26 सीटें ही मिली थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.