Atul Subhash Suicide: बिहार के अतुल ने बेंगलुरु में की सुसाइड, जौनपुर की पत्नी पर गंभीर आरोप, क्या बोली यूपी पुलिस? जानें
Bengaluru Suicide: बेंगलुरू में एक निजी फर्म में काम करने वाले 34 वर्षीय इंजीनियर ने सोमवार को अपनी पत्नी और जौनपुर निवासी उसके परिवार के सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी.
Atul Subhash news: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने बुधवार को कहा कि उन्हें इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के संबंध में बेंगलुरु में अपने समकक्षों से अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी व सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
बेंगलुरू में एक निजी फर्म में काम करने वाले 34 वर्षीय इंजीनियर ने सोमवार को अपनी पत्नी और जौनपुर निवासी उसके परिवार के सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी.
सुभाष की मौत के बाद, बेंगलुरु में उनकी पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने पहली बार शादी के तीन साल बाद 2022 में सुभाष, उनके भाई और माता-पिता के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने पीटीआई को बताया, 'बेंगलुरु पुलिस ने अभी तक इस मामले में हमसे संपर्क नहीं किया है.'
जनूपुर पुलिस के अनुसार, सुभाष की पत्नी निकिता ने 24 अप्रैल 2022 को अतुल के खिलाफ यहां कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच तत्कालीन महिला उपनिरीक्षक प्रियंका ने की और 30 अगस्त 2022 को आरोप पत्र न्यायालय में भेज दिया गया.
जौनपुर में घर पर पहुंची मीडिया
अतुल बिहार के समस्तीपुर से आते थे और उनकी जौनपुर से है. इस बीच बुधवार को जब मीडिया खोवा मंडी स्थित निकिता के माता-पिता के घर पहुंची तो उसके भाई अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया. भाई ने मीडिया से कैमरे बंद करने को कहा और कहा कि मुझे जो भी कहना है, अपने वकील के सामने कहूंगा.
अनुराग ने कहा, 'जो भी आरोप लगाए गए हैं, मैं समय आने पर उनका जवाब दूंगा. जो भी जानना है, कोर्ट से जाकर पता कर लीजिए.' अनुराग के रिश्तेदार सुरेंद्र सिंघानिया ने बताया कि निकिता और सुभाष की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी.
उन्होंने बताया कि शादी के बाद दोनों बेंगलुरु में रहते थे और वहीं काम करते थे. दंपति का एक बेटा भी है. सुरेंद्र ने बताया कि पिछले दो साल से निकिता सुभाष से तलाक चाहती थी और उसने अपने पैतृक जिले जौनपुर की कोर्ट में तीन-चार मुकदमे भी दायर किए थे.
(Disclaimer: अगर आपके या आपके किसी जान-पहचान वाले के मन में खुदकुशी की बात आती है तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए. ये मेडिकल इमरजेंसी है. आपकी एक छोटी सी कोशिश से एक जान बच सकती है. आप भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर कांटैक्ट करें.)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.