अयोध्या: अयोध्या में आज रविवार को छोटी दिवाली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन हो रहा है. वे 'दीपोत्सव' कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे. पीएम मोदी के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है. राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री अयोध्या में लेजर शो भी देखेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले पुजारी
प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर राम जन्मभूमि पर विशेष पूजा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं." सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री को राम जन्मभूमि पर निमार्णाधीन राम मंदिर में चल रहे कार्यो को दिखाएंगे. पीएम के दौरे को लेकर पूरे अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.


क्या है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री राम कथा पार्क में भी कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां भगवान राम और सीता का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा. इसके बाद वह भव्य राम की पैड़ी घाट पर पहला मिट्टी का दीपक जलाएंगे. सरयू आरती में प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे. रामायण के कई दृश्यों को दर्शाने वाला एक लेजर शो रविवार को राम की पैड़ी घाट पर प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया जाएगा. 


अयोध्या प्रशासन ने मोदी के अयोध्या छोड़ने के बाद स्थानीय लोगों के लिए 25 मिनट के आठ लेजर शो पेश करने का फैसला किया है. ये रात 9 बजे से शुरू होंगे और दोपहर 1 बजे तक जारी रहेगा. शो 24 अक्टूबर को दिवाली पर भी प्रस्तुत किए जाएंगे. प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का यह दूसरा अयोध्या दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर का 'भूमि पूजन' किया था.


बनेगा विश्व रिकॉर्ड
राम की पैड़ी और 37 अन्य घाटों पर करीब 15 लाख दीये बिछाए गए हैं. अयोध्या जिला प्रशासन इन घाटों पर दीपोत्सव के छठे संस्करण में 15 लाख दीये जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेगा. अन्य तीन लाख दीये महत्वपूर्ण चौराहों और स्थानों पर जलाए जाएंगे.  अयोध्या प्रशासन ने पिछले साल दीपोत्सव में 9,41,551 दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन उज्जैन में शिप्रा के तट पर महाशिवरात्रि पर 11,71,78 दीये जलाकर यह रिकॉर्ड तोड़ा गया.

यह भी पढ़ें-  IND vs PAK Viral Video: ‘भुवी को खेलने दो, भुवी को ना छुपाओ', भारत-पाक मैच से पहले फैन्स ने की खास अपील

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.