Jalebi BaBa: हरियाणा के फतेहाबाद में आध्यात्मिक आश्रम के नाम पर पॉर्न इंडस्ट्री चलाने वाले बिल्लूराम, उर्फ बाबा अमरपुरी, उर्फ जलेबी बाबा को अदालत ने आखिरकार 14 साल की सजा सुना दी है जिस पर 100 से ज्यादा लड़कियों के साथ बलात्कर करने और फिर उनकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है. जलेबी बाबा के नाम से मशहूर बिल्लूराम की बात करें तो उसने फतेहाबाद में अध्यात्म के आश्रम के नाम पर भूत-प्रेत भगाने और तंत्र-मंत्र करने की एक दुकान खोल रखी थी, जिसमें वो अपने चंगुल में फंसी महिलाओं का यौन शोषण किया करता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छापेमारी में मिली 90 लड़कियों की 120 पॉर्न फिल्म 


हरियाणा के टोहाना के रहने वाले इस ढोंगी बाबा पर महिलाओं के साथ यौन शोषण करने, चुपके से उनकी अश्लीन फिल्म बनाने और फिर उसके नाम पर उन्हें ब्लैकमेल करना आरोप लगा था, जिसमें दोषी पाये जाने पर फतेहाबाद अदालत के एडिशनल सेशन जज बलवंत सिंह ने उसे 14 साल की कैद बामुशक्कत और 35 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जलेबी बाबा हरियाणा के टोहाना में बालकनाथ आश्रम की आड़ में अपनी यह दुकान चलाता था जहां पर पुलिस ने छापेमारी में 90 लड़कियों की 120 से ज्यादा अश्लील फिल्में बरामद की हैं.


वीडियो में बुलवाता था मर्जी की बात


उल्लेखनीय है कि छापेमारी में मिली फिल्मों में बाबा के आश्रम में बना तहखाना, उसमें रखी चीजें, आस-पास का माहौल सबकुछ एक जैसा रहता था लेकिन हर वीडियो में हर बार लड़की दूसरी होती थी. इतना ही नहीं वीडियो के अंदर बाबा लगातार उन लड़कियों से ये बुलवाता रहता था कि वो जो भी कर रही हैं अपनी मर्जी और खुशी से कर रही हैं, जबकि सच्चाई यह होती थी कि बाबा इससे पहले ही लड़कियों को नशा और सम्मोहित कर देता था जिसके चलते लड़कियों को खुद समझ नहीं आता था कि उन्होंने जो किया है वो अपनी मर्जी से है या फिर उनकी मर्जी के खिलाफ. 


पहले चलाता था जलेबी की दुकान


बिल्लूराम की बात करें तो शुरुआत में वो एक जलेबी की दुकान चलाता था लेकिन उसने जल्द ही अपनी इस दुकान को बंद कर आस्था के नाम पर यह दुकान खोली जिसमें वो सेक्स और ब्लैकमेलिंग की कंपनी चलाता था. 20 सालों से चल रही इस दुकान पर पहली बार एक महिला ने 13 अक्टूबर 2017 को हिम्मत दिखाकर टोहाना थाने में रिपोर्ट लिखवाई और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया. हालांकि जांच के दौरान बाबा ने ऐसी परिस्थिति बना डाली कि महिला खुद ही शक के दायरे में आ गई और वो जेल से बाहर आ गया. इसके बाद कोई दूसरी महिला बाबा के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर सकी और जलेबी बाब ने अपना धंधा जारी रखा.


एक महिला की शिकायत ने किया पर्दाफाश


हालांकि बाबा की बनाई हुए एक सीडी ने ही उसकी पोल पट्टी खोल दी और उसके खिलाफ ऐसे पुख्ता सबूत मिले जिनकी अनदेखी कर पाना नामुमकिन हो गया. पुलिस ने नये सिरे से जांच कर उस पीड़ित महिला को शिकायकर्ता बनाया और 9 महीने पहले ही रिपोर्ट दायर की. उस महिला ने एक बार फिर से थाने आकर बाबा की पहचान कर ली है और गवाही दर्ज कराई. जलेबी बाबा को पहले से जानने वाले लोगों की मानें तो यह पंजाब के मनसा जिले का रहनेवाला है जहां से करीब 20 साल पहले वो रोजगार की तलाश में फतेहाबाद आया था.


काम नहीं मिलने की वजह से बिल्लूराम ने ठेला लगाकर जलेबी बेचना शुरू की जो कि जल्द ही चल निकली. कुछ साल पहले जब उसकी पत्नी की मौत हो गई तो वो फिर से पंजाब चला गया और वहां से तंत्र-मंत्र सीखने के बाद टोहाना में आकर एक आश्रम खोल अंधविश्वास की दुकान शुरू कर दी. जलेबी बाबा की यह दूसरी दुकान भी बहुत जल्द चल निकली जिसके दम पर उसने एक मंदिर और आश्रम खड़ा कर लिया. 


इसे भी पढ़ें- Mohammed Siraj: कैसे अचानक से खतरनाक बन गये मोहम्मद सिराज, अब खुद किया खुलासा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.