Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के वानीगाम पयीन क्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी शुरु कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों का मार गिराया गया. आतंकियों की पहचान और किस समूह से उनका संबंध है इसका पता लगाया जा रहा है.


जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि घाटी में पिछले 24 घंटों में यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले बुधवार को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे.


यह भी पढ़ें- IMD Alert: दिल्ली, यूपी और हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य का मौसम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.