IMD Alert: दिल्ली, यूपी और हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य का मौसम

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पड़ोसी राज्यों सहित देश के कई हिस्सों में सोमवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने बारिश के इस दौर को आने वाले कुछ और दिन तक जारी रहने का अनुमान जताया है. दूसरी और लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का आसर चार धाम यात्रा पर भी पड़ा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 2, 2023, 10:42 AM IST
  • कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी
  • जानें अपने राज्य का मौसम
IMD Alert: दिल्ली, यूपी और हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने राज्य का मौसम

नयी दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर समेत पड़ोसी राज्यों सहित देश के कई हिस्सों में सोमवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने बारिश के इस दौर को आने वाले कुछ और दिन तक जारी रहने का अनुमान जताया है. दूसरी और लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का आसर चार धाम यात्रा पर भी पड़ा है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि, अभी के लिये वे अपनी चारधाम यात्रा रद्द कर दें.

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही है और इसके अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है.  मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. अगले कुछ दिनों में दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों में ओलावृष्टि की गतिविधि की संभावना है.

 मई का दूसरा सबसे ठंडा दिन
बता दें कि बीते 13 वर्षों में मई का दूसरा सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दो मई को पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण-आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.

चारधाम यात्रा पर भी असर
चारधाम यात्रा को शुरू हुये अभी एक हफ्ता ही हुआ है और मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद प्रशासन द्वारा कुछ सड़क मार्गों को बंद किया गया है. देहरादून की 3 सड़कें और पिथौरागढ़ की 2 सड़कें बारिश के कारण बंद की गई हैं. इन्हें मौसम साफ होने पर ही खोला जाएगा. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि, अभी के लिये वे अपनी चारधाम यात्रा रद्द कर दें.

यह भी पढ़ें- Weather Alert: मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा को लेकर दी चेतावनी, जानिए क्या कहा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़