Bengal Election: CM ममता को शाह की चेतावनी, दीदी अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कूच बिहार में रैली को संबोधित किया. उनकी रैली में राजवंशी समाज की भारी भीड़ पहुंची. उन्होंने इस मौके पर ऐलानिया अंदाज में ताल ठोंकते हुए कहा मोदी को मौका दीजिए, सोनार बांग्ला बना देंगे.
कूच बिहारः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पं. बंगाल के कूच बिहार में पहुंचे हुए हैं. शाह ने यहां भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के चौथे चरण की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा ममता सरकार पर जमकर निशाने साधे. पिछले दिनों जय श्री राम नारे को लेकर CM ममता के तीखे रुख को लेकर शाह ने उन्हें आड़े हाथों लिया और कहा कि जय श्री राम के नारे भारत में नहीं लगेंगे तो क्या पाकिस्तान में लगेंगे.
West Bengal कि दशा बदलेगी परिवर्तन यात्रा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कूच बिहार में रैली को संबोधित किया. उनकी रैली में राजवंशी समाज की भारी भीड़ पहुंची. उन्होंने इस मौके पर ऐलानिया अंदाज में ताल ठोंकते हुए कहा मोदी को मौका दीजिए, सोनार बांग्ला बना देंगे. उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन यात्रा मुख्यमंत्री बदलने के लिए नहीं है. बल्कि बंगाल की दिशा-दशा को बदलने के लिए है.
कड़ा तंज- ममता भी बोलेंगी जय श्रीराम
अपने भाषण के दौरान शाह ने कहा कि ममता बनर्जी विफल सीएम हैं. जय श्री राम के बहाने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने आम लोगों से अपील की कि आप बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाएं. चुनाव खत्म होते-होते ममता बनर्जी भी जय श्री राम बोलेंगी. ममता बनर्जी सिर्फ एक समुदाय का वोट लेने के लिए ऐसा करती हैं. दीदी अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगी.
सरकार बनते ही मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
टीएमसी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता चुनाव में जुट गए हैं. पीएम ने भी किसानों के लिए घोषणा की है. कहा कि ममता दीदी किसानों को लाभ दिलाने के मामले में काफी लापरवाह हैं. भाजपा की सरकार बनी तो पहली की कैबिनेट में किसानों के एकाउंट में राशि भेजी जाएगी. किसानों को उनके हक का पैसा मिलेगा जो ममता दीदी ने रोक रखा है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार बनते ही एक हफ्ते में बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी जाएगी.
यह भी पढ़िएः 7 Points में समझिए राज्यसभा में rajnath singh ने चीन को लेकर क्या कहा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.