नई दिल्लीः केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन तनाव को लेकर बड़ी बात कही. गुरुवार को राज्यसभा में रक्षामंत्री ने कहा कि भारत और चीन की सेनाएं लद्दाख में LAC से हटने को तैयार हो गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि चीन के साथ बातचीत में हमने कुछ खोया नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने सदन में स्पष्ट कहा कि पैंगोंग के उत्तरी-दक्षिणी इलाके में डिसएंगेजमेंट को लेकर समझौता हुआ है. इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों को भी याद किया.
राज्यसभा में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जो कहा, उन्हें सीधी भाषा में जानिए
चीन ने की घुसपैठ की कोशिश
अपनी बात शुरू करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि LAC पर चीन की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की गई थी. देश की रक्षा के लिए हमारे जवानों ने बलिदान दिया. सीमा पर उपजे तनाव का असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ता है. इसलिए दोनों देशों के सैनिकों का पीछे हटना बेहद जरूरी है.
China will keep its troops to the east of the Finger 8 at the north bank of Pangong Lake. India will keep its troops at its permanent base near Finger 3: Defence Minister Rajanth Singh pic.twitter.com/OqTKqnIhdV
— ANI (@ANI) February 11, 2021
डिसइंगेजमेंट पर सहमति बनी
भारत और चीन के बीच डिसइंगेजमेंट पर सहमति बन गई है. पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तट पर दोनों सेनाएं फॉरवर्ड सैनिकों को पीछे करेंगे. चीन जहां उत्तरी तट पर फिंगर 8 के पूर्व में जाएगा, वहीं भारतीय फिंगर 3 के पास स्थित मेजर धान सिंह थापा पोस्ट (परमानेंट बेस) पर रहेगी. पैंगोंग झील में डिसइंगेजमेंट पूरा होने के बाद, दोनों सेनाओं के बीच फिर बात होगी.
मुझे विश्वास, सारा सदन साथ-रक्षामंत्री
मैं आश्वस्त हूं कि यह पूरा सदन, चाहे कोई किसी भी दल का क्यों न हो, देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रश्न पर एक साथ खड़ा है और एक स्वर से समर्थन करता है कि यही संदेश केवल भारत की सीमा तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे जगत को जाएगा.
As a result of our well thought out approach and sustained talks with the Chinese side, we have now been able to reach an agreement on disengagement in the North and South Bank of the Pangong Lake: Defence Minister Rajnath Singh in Rajya Sabha pic.twitter.com/nWGHJnCkHc
— ANI (@ANI) February 11, 2021
'एक इंच जमीन नहीं देंगे'
रक्षामंत्री ने कहा कि हम मानते हैं कि विवाद का निपटारा बातचीत के जरिए ही होना चाहिए. इसलिए चीन के साथ बातचीत जारी है. लेकिन हमारी सरकार यह साफ कर देना चाहती है कि हम एक इंच भी जमीन किसी को नहीं देंगे. दोनों पक्षों में सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है. कुछ मसले अभी बाकी हैं, जिन्हें जल्द ही हल कर लिया जाएगा.
तीन सिद्धांतो पर जोर
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कई क्षेत्रों में हमारी सेनाएं वहां मौजूद हैं. पूर्वी लद्दाख में चीन के ऊपर भारत का 'एज' बना हुआ है. मिलिट्री और डिप्लोमेटिक लेवल पर हमारी बातचीत हुई है. हमने तीन सिद्धांतों पर जोर दिया है. सबसे पहले तो LAC को माना जाए और उसका सम्मान किया जाए. दूसरा ये कि किसी स्थिति को बदलने का एकतरफा प्रयास न किया जाए साथ ही तीसरा यह कि सभी समझौतों का पालन किया जाए.
First, both parties must agree on LAC & respect it. Secondly, there shouldn't be an attempt to change the status unilaterally, by any party. Thirdly, all the compromises should be completely agreed upon by both parties: Defence Minister Rajnath Singh
— ANI (@ANI) February 11, 2021
बाकी मुद्दों के हल पर बातचीत जारी
1962 के बाद से ही चीन के कब्जे में हमारा बड़ा इलाका है. रक्षामंत्री ने कहा कि चीन के साथ हमारी लगातार हुई बात में तय हुआ है कि दोनों देश पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण किनारे से पेट्रोलिंग नहीं करेंगे. सैनिक वापसी की प्रक्रिया के बाद बाकी मुद्दों के हल के बातचीत चल रही है. समझौते के 48 घंटे के भीतर दोनों देश के कमांडर मिलेंगे.
We are committed to maintaining a peaceful situation at the Line of Control. India has always emphasised on maintaining bilateral ties: Defence Minister Rajnath Singh makes a statement on ‘present situation in Eastern Ladakh’ in Rajya Sabha pic.twitter.com/qIdzYgo2aC
— ANI (@ANI) February 11, 2021
शहीद सैनिकों को किया याद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और चीन ने तय किया है कि अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति को लागू किया जाएगा व जो निर्माण अभी तक किया गया उसे हटा दिया जाएगा. जिन जवानों ने अपनी जान इस दौरान गंवाई है उन्हें देश हमेशा सलाम करेगा. मुझे भरोसा है कि पूरा सदन देश की संप्रभुता के मुद्दे पर एक साथ खड़ा है.
यह भी पढ़िएः किसानों से PM Modi ने कहा, 'अगर कृषि कानूनों में कोई कमी होगी तो बदल दी जाएगी'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.