नई दिल्ली: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण कांग्रेस नेता एवं सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद पार्टी ने उनके सम्मान में शनिवार को एक दिन के लिए यात्रा रोक दी. यात्रा इस समय पंजाब में है. कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने भी 15 जनवरी को जलंधर में होने वाले अपने संवाददाता सम्मेलन को स्थगित कर दिया है और अब यह 17 जनवरी को होशियारपुर में होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे के लिए स्थगित की गई यात्रा


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘जलंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का आज सुबह निधन हो गया. उनके सम्मान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 24 घंटे के लिए स्थगित रहेगी. जलंधर के खालसा कॉलेज ग्राउंड से यात्रा कल दोपहर फिर शुरू होगी.’’ रमेश ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘जलंधर में कल होने वाला राहुल गांधी का संवाददाता सम्मेलन कांग्रेस नेता एवं जलंधर से सांसद संतोख सिंह चौधरी के अचानक और दुखद निधन के कारण अब 17 जनवरी को होशियारपुर में होगा.’’ चौधरी का ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण शनिवार को निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. 


यात्रा में भाग लेते समय बेहोश हुए चौधरी


पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि दो बार सांसद रहे चौधरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पदयात्रा में फिल्लौर में भाग लेते समय बेहोश हो गए थे. यात्रा में मौजूद रहे बाजवा ने बताया कि चौधरी को एम्बुलेंस के जरिए फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उनका शव उनके आवास ले जाया गया. इस पदयात्रा ने लोहड़ी उत्सव के कारण शुक्रवार को एक दिन का विराम लिया था. यात्रा का पंजाब चरण बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद से शुरू हुआ था.


यह भी पढ़िए: 26 जनवरी से पहले दिल्ली में मिले हथगोले, जानें किस इलाके में किराये के घर में पकड़े गए 2 आतंकी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.