नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप
नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में अचानक से आग लग गई. लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया है.
नई दिल्ली: नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया.
लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को जंगल में ही रोक दिया. इसके बाद पूरे कोच को खाली करा दिया गया.
जिस कोच में आग लगी थी, उस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया. ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.
नई दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस जब राजाजी टाइगर रिजर्व के कांसरो रेंज से गुजर रही थी, उसी वक्त ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई.
आग लगते ही ट्रेन के एसी कोच सी5 के यात्रियों ने तुरंत लोको पायलट को आग लगने की सूचना दी. इसके बाद तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया गया.
सभी यात्री सुरक्षित
शताब्दी एक्सप्रेस के जिस कोच में आग लगी, उसमें सवार सभी 35 यात्रियों को सामान सहित ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
ट्रेन के अन्य डिब्बों को आग लगने से बचाने के लिए आग लगे हुए कोच (सी 5) को ट्रेन से अलग कर दिया गया.
यह भी पढ़िए: फिर डरा रहा कोरोना: दिल्ली में अफ्रीकी स्ट्रेन, नागपुर में लॉकडाउन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.