फिर डरा रहा कोरोना: दिल्ली में अफ्रीकी स्ट्रेन, नागपुर में लॉकडाउन

 राजधानी में दक्षिण अफ्रीका के कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला संदिग्ध मरीज मिला है. रोगी को लोकनायक अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड में रखा गया है. दिल्‍ली में ऐक्टिव केसेज की संख्या इस साल पहली बार 2,000 का आंकड़ा पार कर गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2021, 05:55 PM IST
  • कोरोना के 11,363,380 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है
  • कई राज्यों में फिर बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ें अब डरा रहे हैं
फिर डरा रहा कोरोना: दिल्ली में अफ्रीकी स्ट्रेन, नागपुर में लॉकडाउन

नई दिल्लीः Corona साल 2020 को पूरी तरह चपेट में लेने के बाद 2021 की तरफ भी बढ़ता दिख रहा है. आने वाले एक हफ्ते बाद जब Lockdown को एक साल पूरे हो जाएंगें तो ऐसे मौके पर एक बार फिर से आसार बन रहे हैं कि Lockdown लग जाए. महाराष्ट्र से इसकी शुरुआत हो ही गई है.

पंजाब में भी स्कूल बंद होने के साथ इसका असर दिख रहा है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी डर का माहौल है.  राजधानी दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर को लेकर रिस्क की स्थिति है. यहां अफ्रीकन स्ट्रेन के आने की भी बात की जा रही है. 

राजधानी से लेकर देश के अन्य शहरों में Corona को लेकर क्या हैं हालात, क्या है कर्फ्यू और Lockdown की आशंकाएं, डालते हैं एक नजर-

दिल्ली में भी बिगड़ने की ओर हालात
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को 400 से ज्‍यादा नए केस सामने आए. दिल्‍ली में ऐक्टिव केसेज की संख्या इस साल पहली बार 2,000 का आंकड़ा पार कर गई है. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 लाख 42 हजार 439 पहुंच गई है. राजधानी में दक्षिण अफ्रीका के कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला संदिग्ध मरीज मिला है. रोगी को लोकनायक अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड में रखा गया है. 

गुरुवार को इस वायरस की वजह से 3 और मरीजों की जान चली गई और अब तक इस 10 हजार 934 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्‍ली के अलावा पड़ोसी पंजाब और हरियाणा में केसेज बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,882 नए मामले सामने आए हैं. 

पंजाब में नाइट कर्फ्यू
पंजाब में गुरुवार तक 1414 नए मामले कोरोना के आए थे. इसके बाद प्रदेश सरकार ने इसे लेकर सख्ती बरतनी शुरू की. नए मामले आने के बाद शुक्रवार से चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने और सभी स्कूलों को बंद करने आदेश जारी कर दिया गया है.

लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. राज्य के शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि स्कूली शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं.

महाराष्ट्र में Lockdown की ओर बढ़ रहा है
महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर डराने वाली स्थिति में बढ़ रहा है. यहां के 36 में से 10 जिलों में कोरोना संक्रमण में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसके चलते 8 जिलों में कर्फ्यू तथा लॉकडाउन लगाया गया है. जानिए यहां के किन शहरों में प्रतिबंध लगाया गया है.

नागपुर जिले में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी. वहीं पुणे में एक बार फिर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा गया है. स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे. 

पुणे, नांदेड़ में भी रोक
पुणे में होटल और रेस्तरां को फिर से 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ ही खोला जाएगा. मॉल और थिएटर नाइट कर्फ्यू के दौरान और शाम को गार्डन भी बंद रहेंगे. अकोला शहर में शुक्रवार को रात 8 बजे से शुरू होकर सोमवार को सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.

नांदेड़ में भी दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी. कोचिंग क्लास बंद रहेंगी. जिम, खेल के मैदान और स्विमिंग पूल में भी रोक रहेगी. सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. 

कर्नाटक में भी प्रतिबंध
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी पाबंदियां जारी की गई हैं. इसके अलावा राज्य भर के सभी सितारा होटल और रेस्तरां में देर रात की पार्टियों पर पाबंदी है. 31 मार्च तक राज्य भर में शादियों और धार्मिक समारोहों में कोई बड़ी सभा नहीं किए जाने के आदेश दिए गए हैं.

अंतरराज्यीय यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं हैं, लेकिन लोगों से अधिक से अधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है. 

दुनिया के आंकड़ों पर एक नजर
दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की 11.9 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि जबकि 26.3 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. शनिवार सुबह अपने अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान कोरोना मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 119,023,857 और 2,638,887 है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 29,343,530 मामलों और 532,400 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.

यह भी पढ़िएः कोरोना का कहर: नई लहर की वजह से लॉकडाउन की आहट, पंजाब में सभी स्कूल बंद

कोरोना के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर 
11,363,380 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (11,308,846), रूस (4,321,588), ब्रिटेन (4,261,398), फ्रांस (4,075,735), स्पेन (3,183,704), इटली (3,175,807), तुर्की (2,850,930), जर्मनी (2,559,296), कोलंबिया (2,294,617),

अर्जेंटीना (2,185,747), मेक्सिको (2,157,771), पोलैंड (1,868,297), ईरान (1,731,558), दक्षिण अफ्रीका (1,526,873), यूक्रेन (1,487,497), इंडोनेशिया (1,487,497), इंडोनेशिया (1,410,134), पेरू (1,394,571), चेक रिपब्लिक (1,376,998) और नीदरलैंड्स (1,160,380) हैं. 

कोरोना से मौत मामलों में चौथा स्थान
वर्तमान में कोरोना से मौतों के मामले में ब्राजील 275,105 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (193,851) और चौथे पर भारत (158,306) है. इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (125,579), इटली (101,564), फ्रांस (90,207), रूस (89,701), जर्मनी (73,204), स्पेन (72,258), ईरान (61,069), कोलंबिया (60,950), अर्जेंटीना (53,578) और दक्षिण अफ्रीका (51,179) हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़