नई दिल्लीः Bihar Byelection 2024: बिहार में उपचुनाव को लेकर माहौल सियासी बना हुआ है. तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान मंच पर खुलेआम कहा कि उन्होंने दो बार गलती की है. जानिए उन्होंने किस गलती के बारे में बात की.


जनसभा को संबोधित कर रहे थे नीतीश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने अतीत में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से हाथ मिला कर 'दो बार गलती की' लेकिन अब वह स्थायी रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ ही रहेंगे. वह तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए राजग उम्मीदवार और भाजपा के विशाल प्रशांत के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.


स्थायी रूप से राजग में ही रहूंगाः नीतीश


नीतीश कुमार ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है...मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि हम (BJP-JDU) पहले भी साथ थे. मैंने राजद से हाथ मिलाकर दो बार गलती की...मैं पहले दो बार इधर-उधर गया...लेकिन अब मैं फिर से राजग में आ गया हूं. मैं स्थायी रूप से राजग के साथ ही रहूंगा.'


राजद पर लगाया सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप


कुमार ने राजद पर राज्य में होने जा रहे उपचुनावों में सांप्रदायिक आधार पर 'ध्रुवीकरण' के प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'वे (राजद) हमेशा सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने की कोशिश करते हैं. जब बिहार में राजद सत्ता में था, तो राज्य में कई सांप्रदायिक झड़पें हुईं. लेकिन, अब राजग सत्ता में है तो स्थिति बिल्कुल अलग है. मुझे यकीन है कि लोग राज्य में हो रहे उपचुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन को करारा जवाब देंगे.'


बिहार में 4 सीटों पर होना है उपचुनाव


बिहार विधानसभा की चार सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. मतगणना 23 नवंबर को होगी. ये चारों सीट इन निर्वाचन क्षेत्रों से विधायकों के लोकसभा में चुने जाने के बाद रिक्त हुई हैं. विधानसभा की ये सीट रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज हैं.


यह भी पढ़िएः Shiv Sena: बाल ठाकरे शिवसेना को बनाना चाहते थे राष्ट्रीय पार्टी, फिर इस नेता के फोन ने पलटवा दिया फैसला!  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.