Bihar News: BJP के सम्राट चौधरी पगड़ी उतारेंगे या नहीं, खुद ने ही दे दिया जवाब!
Bihar News: बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कसम खाई थी कि वो नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने के बाद ही अपनी पगड़ी उतारेंगे. लेकिन अब वो खुद ही सरकार में डिप्टी सीएम बन गए हैं.
नई दिल्ली: Bihar News: बिहार भाजपा के अध्यक्ष और प्रदेश के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने यह प्रण लिया था कि जब तक नीतीश कुमार को सत्ता से नहीं हटा देते, वो अपना मुरेठा (पगड़ी) नहीं उतारेंगे. लेकिन अब BJP और JDU के बीच फिर से गठबंधन हो गया है. खुद सम्राट चौधरी सरकार में डिप्टी सीएम बन गए हैं. ऐसे में कल से ही सवाल उठ रहे हैं कि सम्राट चौधरी मुरैठा बांधे रहेंगे या उतार देंगे. अब सम्राट चौधरी ने इस पर अपना जवाब दिया है.
अयोध्या में राम के चरणों में अर्पित करेंगे पगड़ी
कैबिनेट की पहली बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि जब मुझे जन्म देने वाली मां इस दुनिया से चली गईं थीं, तब मैंने मुरेठा बांधा था. लेकिन अब जब दूसरी मां यानी भाजपा नेकुछ जिम्मेदारी सौंपी है तो अयोध्या जाकर सिर भी मुड़वाना पड़े तो मैं पूरी तरह से तैयार हूं. जब मैंने ये कसम खाई थी, तब मेरे लिए ये भावुक पल था. अब मैं अयोध्या जा रहा हूं और अपना मुरैठा प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित कर दूंगा. पार्टी में पर्सनल कुछ नहीं होता. मैं BJP का सिपाही हूं.
जब सम्राट चौधरी ने खाई थी कसम
गौरतलब है कि साल 2022 में जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने NDA का साथ छोड़ा था और महागठबंधन में शामिल हुए थे, तब भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने यह प्रण लिया था कि जब तक वे नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से नहीं हटा देते, तब तक अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे.
कैसे दिया समर्थन?
बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने JDU के साथ गठबंधन के बारे में बात करते हुए कहा कल हमें JDU की ओर से प्रस्ताव मिला था. उनके दूत हमारे पास आए और हमने उनकी बात मान ली. JDU को तोड़ने की साजिश चल रही थी. अब हम नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.