नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही अब तक खुद प्रधानमंत्री पद की इच्छा को नकारते रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी पार्टी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर लगातार बयानबाजी कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'लाल किला पर झंडा फहराएंगे नीतीश'
इस बीच, शनिवार को राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी कहा कि चाचा नीतीश कुमार दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराने का काम करेंगे.


तेज प्रताप ने कामकाज का लिया जायजा
बिहार के राजगीर के दौरे पर पहुंचे तेज प्रताप ने यहां जू सफारी में थ्री डी, जानवरों के कार्टून के साथ-साथ बस से नेचर और जू सफारी के एक-एक स्थल का जायजा लिया.


'जल्द दूर की जाएंगी सफारी की कमियां'
सफारी के भ्रमण के दौरान उन्होंने वन अधिकारियों को कई निर्देश दिए. तेज प्रताप ने कहा कि सफारी में जो भी कमियां हैं उन्हे भी जल्द दूर किया जाएगा. इस दौरान मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि चाचा लाल किला पर झंडा अवश्य फहराएंगे.


मंत्री श्रवण कुमार ने भी दिया था ऐसा बयान
पत्रकारों ने जब उनसे नीतीश के प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया तो मंत्री ने कहा कि चाचा नीतीश कुमार दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराने का काम करेंगे. हम भतीजा है, तो हम लोगों का दायित्व बनता है कि चाचा को उस मुकाम तक पहुंचाएं.


उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को मंत्री श्रवण कुमार ने भी नीतीश कुमार को लाल किले पर झंडा फहराने की घोषणा की.


यह भी पढ़िएः Indian Navy की बढ़ी ताकत, पहली बार करेगी 'मेड इन इंडिया' गोला-बारूद का इस्तेमाल


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.