नई दिल्लीः तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले की खबरें आ रही हैं. इसे लेकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ट्रेन में एक स्थानीय युवक बिहार के मजदूर को पीट रहा था. इसके अलावा कथित हमलों में मौतों और घायल होने की खबरें भी आई हैं. अब इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने मामले में एक्शन लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ अधिकारियों की टीम जाएगी तमिलनाडु
तमिलनाडु में बिहार के लोगों पर कथित हमले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम तमिलनाडु के उस प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेगी जहां से बिहार के लोगों के साथ मारपीट करने की खबरें मिली हैं.


प्रभावित इलाकों में बिहार के लोगों से मिलेगी टीम
उन्होंने कहा कि टीम प्रभावित इलाकों में रह रहे बिहार के लोगों एवं स्थानीय प्रशासन से बातचीत करेगी तथा बिहार के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी.


मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी स्थिति पर लगातार नजर रखने को भी कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले पर पूरी तरह संवेदनशील है.


नेता प्रतिपक्ष ने की थी मुख्यमंत्री से मांग
इससे पहले बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर एक विशेष टीम तमिलनाडु भेजने की मांग की थी.


उल्लेखनीय है कि इस मामले को भाजपा आक्रामक है. बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में गुरुवार और शुक्रवार को भाजपा द्वारा यह मामला उठाया गया. इस मामले में सरकार पहले ऐसी घटना को अफवाह बताया था.


(इनपुटः आईएएनएस)


यह भी पढ़िएः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले मेट्रो का शानदार तोहफा, महिलाओं को दी ये बड़ी जिम्मेदारी


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.