नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का एक दौर चला. पहले केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने X पर राहुल गांधी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘नए युग का रावण यहां है. वह बुरा है, धर्म विरोधी, राम विरोधी है, उसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है.’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी की इस पोस्ट में ग्राफिक्स के माध्यम से फिल्म के पोस्टर की तरह तैयार इस तस्वीर के शीर्ष पर लिखा गया है ‘भारत खतरे में है. इसके अलावा राहुल की तस्वीर पर ‘रावण’ और तस्वीर के नीचे के हिस्से में ‘ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन और ‘जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित’ लिखा गया है.


कांग्रेस ने किया पलटवार
बता दें कि जॉर्ज सोरोस एक अमेरिकी अरबपति हैं और बीजेपी उनपर भारत के खिलाफ एजेंडा चलाने का आरोप लगाती रही है. बीजेपी की इस पोस्ट पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया.कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- बीजेपी के आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है -एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते थे.’ 


पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा-प्रधानमंत्री का हर दिन झूठ बोलकर मानसिक रूप से बीमार होने और आत्ममुग्धता के विकार से पीड़ित होने का सबूत देना एक बात है. लेकिन अपनी पार्टी से इस तरह के घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद खतरनाक भी है. हम डरने वाले नहीं हैं.’


ये भी पढ़ें- Sikkim Floods: सिक्किम में आई भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान लापता, जानें कैसे बना इतना भयानक मंजर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.