कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, मोनिका भट्टी को दी कमल खिलाने की जिम्मेदारी
मोनिका को बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है. मोनिका भट्टी गोंडवाना पार्टी छोड़कर बीजेपी में आई हैं और आदिवासी प्रभाव वाले छिंदवाड़ा में उनका अच्छा-खासा दबदबा माना जाता है.
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी. हालांकि इस लिस्ट में सिर्फ एक कैंडिडेट का नाम है. ये कैंडिडेट हैं मोनिका भट्टी और इन्हें उतारा गया है कांग्रेसी दिग्गज कमलनाथ के इलाके में. मोनिका भट्टी को अमरवाड़ा (एसटी सुरक्षित) सीट पर प्रत्याशी बनाया गया है.
मोनिका को बीजेपी का बड़ा दांव माना जा रहा है. मोनिका भट्टी गोंडवाना पार्टी छोड़कर बीजेपी में आई हैं और आदिवासी प्रभाव वाले छिंदवाड़ा में उनका अच्छा-खासा दबदबा माना जाता है. मोनिका भट्टी अमरवाड़ा के प्रभावशाली नेता रहे मनमोहन शाह भट्टी की बेटी हैं. मनमोहन भट्टी अमरवाड़ा से विधायक थे और उनका आदिवासी समुदाय में काफी प्रभाव था. उनका देहात कोविड की वजह से हुआ था.
राज्य में बीजेपी की रणनीति
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने वैसे तो कई महीने पहले ही यह तय कर लिया था कि पार्टी राज्य में इस बार अपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने 2017 में उत्तर प्रदेश में अपनाई गई रणनीति को 2023 में मध्य प्रदेश में दोहराने का फैसला करते हुए यह तय किया कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में क्षेत्रीय क्षत्रपों को आगे करेगी.
सोमवार को पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तक को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर अपने इरादे एक बार फिर साफ कर दिए हैं. भाजपा ने जिन केंद्रीय मंत्रियों- नरेंद्र सिंह तोमर,फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रल्हाद पटेल के अलावा पार्टी के जिन राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. उनमें से तीन मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जाते हैं. इसके साथ ही पार्टी ने लोकसभा के जिन सांसदों - रीति पाठक, राकेश सिंह, गणेश सिंह और उदय प्रताप सिंह को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा है, उनमें से एक भाजपा आलाकमान के काफी करीबी माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- AIADMK को क्यों छोड़ना पड़ा BJP का साथ, 4 साल में ये 4 बड़े दल तोड़ चुके NDA से नाता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.