सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बंगाल हिंसा का मामला, भाजपा नेता गौरव भाटिया ने दायर की याचिका
भाटिया ने अपनी अर्जी में कहा, ‘‘यह तात्कालिक अर्जी, पश्चिम बंगाल में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों से पहले, चुनाव के दौरान और बाद में नृशंस हत्याओं, बलात्कार और छेड़छाड़ जैसे गंभीर अपराधों, अनियंत्रित हिंसा और कानून एवं व्यवस्था के पूरी तरह से ध्वस्त होने के तथ्य का शीर्ष अदालत के संज्ञान में लाने के लिए है.’’
नई दिल्ली: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ‘‘विधानसभा चुनाव से पहले, चुनाव के दौरान और बाद में’’ कथित रूप से हत्या और बलात्कार सहित ‘‘अनियंत्रित हिंसा’’ की सीबीआई जांच के लिये मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में आवेदन दायर किया है.
वरिष्ठ अधिवक्ता भाटिया ने 2018 की अपनी लंबित जनहित याचिका में दायर इस आवेदन में राज्य सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि वह हिंसा में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों, गिरफ्तारियों और उठाए गए कदमों के बारे में एक विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे.
लगातार ही रही हैं मौतें
दरअसल, पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही हिंसा हो रही है. पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई है. इसमें नदिया में भाजपा के कार्यकर्ता, वर्धमान में टीएमसी (TMC) और उत्तर 24 परगना में ISF के कार्यकर्ता की जान चली गई है.
भाटिया ने याचिका में की गुजारिश
भाटिया ने अपनी अर्जी में कहा, ‘‘यह तात्कालिक अर्जी, पश्चिम बंगाल में हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों से पहले, चुनाव के दौरान और बाद में नृशंस हत्याओं, बलात्कार और छेड़छाड़ जैसे गंभीर अपराधों, अनियंत्रित हिंसा और कानून एवं व्यवस्था के पूरी तरह से ध्वस्त होने के तथ्य का शीर्ष अदालत के संज्ञान में लाने के लिए है.’’
तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है.
बंगाल में लगातार हो रही है हिंसा
सोमवार को आरामबाग में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. भारतीय जनता पार्टी नेता संबित पात्रा और अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया. भारतीय जनता पार्टी ने इसका आरोप टीएमसी (TMC) पर लगाया है.
नंदीग्राम में भी जमकर हंगामा हुआ, यहां भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिश की गई. भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी (TMC) पर इसका आरोप लगाया है. पार्टी ने दावा किया कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी दफ्तर ही नहीं, बल्कि यहां पर कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़-आगजनी की गई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा करने वाले भाग गए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.