मुकुल रॉय ने फिर बदला पाला, BJP छोड़ TMC में की वापसी
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर दक्षिण से विधायक मुकुल रॉय अब दोबारा टीएमसी में शामिल हो गए हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा बदलाव हुआ. राजनीति में नेता कब किस करवट बैठ जाएं कुछ नहीं कहा जा सकता. तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय एक बार फिर TMC में शामिल हो गए. उन्होंने भाजपा का दामन छोड़कर दोबारा ममता बनर्जी का साथ पकड़ लिया है.
4 साल बाद मुकुल ने की घर वापसी
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर दक्षिण से विधायक मुकुल रॉय अब दोबारा टीएमसी में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को मुकुल रॉय ने टीएमसी दफ्तर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता हासिल की.
इससे पहले उन्होंने पार्टी मुख्यालय में ममता बनर्जी और दूसरे नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की. कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि मुकुल रॉय दोबारा तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.
2017 में ली थी भाजपा की सदस्यता
मुकुल रॉय सबसे पहले टीएमसी छोड़ने वाले नेताओं में शुमार थे. 2017 में वह टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और इसके बाद बड़ी संख्या में टीएमसी नेताओं को उन्होंने बीजेपी जॉइन कराई थी.
ये भी पढ़ें- 'मुझे 2007 टी20 वर्ल्डकप में कप्तान बनना था लेकिन अचानक धोनी को बना दिया गया'
मुकुल रॉय की हैसियत टीएमसी की सरकार में नंबर 2 के नेता के रूप में थी. वह यूपीए 2 सरकार में रेल मंत्री भी रह चुके हैं.
नेता विपक्ष न बनाये जाने से थे नाराज
मुकुल रॉय लंबे समय से बीजेपी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. इस साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कृष्णानगर दक्षिण से जीतने के बाद मुकुल रॉय के टीएमसी में वापसी की अटकलें लग रही थीं.
उन्हें इस बात का मलाल था कि शुवेन्दु अधिकारी को बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बना दिया गया लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिला. बंगाल में ये भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.