नई दिल्लीः UP विधानसभा चुनाव 2021 की हलचल शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में किसान आंदोलन और AIMIM की एंट्री महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. सभी राजनीतिक दल अलग-अलग मुद्दों के सहारे अपनी नैया पार लगाने के लिए रणनीति बना रहे हैं. हाल ही में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठन से करके राजनीति में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. इन सब मुद्दों पर BJP के फायरब्रांड नेता भाजपा विधायक संगीत सोम ने जी मीडिया के संवाददाता शिवम प्रताप से खास बातचीत की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवालः कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम जैसे कुख्यात संगठन से की है?
जवाबः
सलमान खुर्शीद वही व्यक्ति हैं ना जिन्होंने कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद सोनिया गांधी फूट फूटकर रोई थी. सलमान खुर्शीद से पूछा जाना चाहिए कि कब हिंदू संगठनों ने किसी का गला रेत दिया है? कब निर्दोषों पर गोली बरसाई? क्या ऐसे ही बात खुर्शीद इस्लाम के खिलाफ बोल सकते हैं? हिन्दू सहनशील है इसलिए सलमान खुर्शीद जैसे लोग जो मन में आए वो बोलते हैं. पहले कांग्रेस ने देश का बंटवारा किया अब फिर वही करना चाहते हैं.



सवालः अखिलेश यादव तो सरदार पटेल और मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना कर रहे हैं?
जवाबः
सरदार पटेल देश की अखंडता के प्रतीक हैं और मोहम्मद अली जिन्ना देश के विभाजन के जिम्मेदार! कोई  सामान्य व्यक्ति भी ऐसे बयानों को गंभीरता से नहीं लेगा. अखिलेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई की है तो आप उनके ज्ञान को समझ सकते हैं. इन्ही बयानों की वजह से अखिलेश यादव ने सामाजवादी पार्टी की मटियामेट कर दी है.


सवालः पश्चिमी UP में किसान आंदोलन का असर दिख रहा है?
जवाब - किसान आंदोलन का असर मेरी सीट सरधना तो छोड़िए पूरे UP वेस्ट में कहीं नहीं है. धरने पर बैठे इन किसानों का सच आप और मैं सब जानते हैं और मैं दावा करता हूं की सिर्फ मेरी सीट नहीं बल्कि मेरठ की सभी सीटें भाजपा जीतेगी.


सवालः AIMIM अध्यक्ष ओवैसी की यूपी में एंट्री हो रही है. लगता है ओवैसी आपको चुनौती देंगे?
जवाबः
ये हैदराबाद नहीं है ये उत्तर प्रदेश है, यहां ना जाने कितने ओवैसी आए और चले गए. ओवैसी जैसे लोग हैदराबाद में कुछ कर सकते हैं यूपी में उनका कुछ नहीं होने वाला है. हां जनता को भड़का सकते हैं लेकिन अब UP की जनता भली भांति जागरूक हो चुकी है और वो ऐसे किसी बहकावे में नहीं आने वाली है.


सवाल: ओवैसी इस चुनाव में बार-बार मुजफ्फरनगर दंगे को ना भूलने की हिदायत दे रहे हैं?
जवाब:
दंगा कभी किसी को फायदा नहीं पहुंचाता है, बल्कि जो सही के साथ होता है उसे ही लाभ मिलता है. भारतीय जनता पार्टी भी दंगे के समय सच्चाई के साथ रही. हम अपने लोगों के साथ खड़े हुए थे और हमेशा खड़े होंगे.


सवाल: अखिलेश यादव बोल रहे हैं की सपा की 400 सीटें आएंगी, बची तीन पर भाजपा, कांग्रेस और बसपा लड़ेगी!
जवाब:
हंसते हुए... अखिलेश यादव से और क्या उम्मीद करते हैं आप? जो व्यक्ति सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे और हवा में बातें करे उसे सच्चाई क्या मालूम होगी. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार अखिलेश यादव की 47 सीटें भी नहीं आयेंगी.



सवाल: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी UP में एक्टिव हैं?
जवाब:
जब आपको पता हो कि आपकी सरकार नहीं बनने वाली है तो आप कोई भी वादा कर सकते हैं, कुछ भी बोल सकते हैं,  यही प्रियंका जी कर रही हैं. 32 वर्षों से उनकी पार्टी यूपी में मृत पड़ी है, उनके भाई और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी सीट हार जाते हैं,  रायबरेली और अमेठी से सभी सीटों पर भाजपा विधायक बनते हैं.


सवाल: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बेहद मुखर रहे हैं? अब तो सरकार है लाइए बिल?
जवाब: जी मैं लगातार जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर मुहिम उठाता रहा हूं. मेरी पार्टी, मेरे नेता योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री मोदी जल्दी कानून बनाएंगे, जिसके बाद अनाप-शनाप बढ़ रही जनसंख्या पर लगाम लगेगी. और इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.


सवाल: विधानसभा चुनाव में कुछ महीनों का समय बाकी है. क्या लगता है आपकी पार्टी कैसा प्रदर्शन करेगी?
जवाब:
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अभूतपूर्व विकास हुआ है, प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, बड़े-बड़े माफिया ठिकाने लगा दिए गए हैं. मुझे पूरा विश्वास है इस चुनाव में भाजपा को 350 सीटों पर जीत मिलेगी.


यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, DA को लेकर सरकार ले सकती है बड़ा फैसला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.