Bharat Jodo Yatra 2.0 पर केंद्रीय मंत्री का तंज, बोले- सदन से जाते समय फ्लाइंग किस...
Bharat Jodo Yatra 2.0: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से भारत जोड़ो यात्रा पर निकलने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अपने भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में राहुल पश्चिम से पूर्व तक के राज्यों की यात्रा करेंगे. यह यात्रा गुजरात से शुरू होकर मेघालय तक जाएगी.
नई दिल्ली: Bharat Jodo Yatra 2.0: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से भारत जोड़ो यात्रा पर निकलने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अपने भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में राहुल पश्चिम से पूर्व तक के राज्यों की यात्रा करेंगे. यह यात्रा गुजरात से शुरू होकर मेघालय तक जाएगी.
यात्रा को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही बीजेपी
कांग्रेस राहुल की पहली भारत जोड़ो यात्रा को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफल करार देते हुए जोर-शोर से भारत जोड़ो यात्रा के इस दूसरे चरण की तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के रणनीतिकार राहुल गांधी की यात्रा को भले ही महत्वपूर्ण मान रहे हो लेकिन भाजपा इस यात्रा को बहुत ज्यादा तवज्जो देने के लिए तैयार नहीं है.
बीजेपी का यह मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा निकाल कर राहुल अपने आपको राजनीतिक रूप से परिपक्व करने की कोशिश कर रहे हैं और यह एक असफल कोशिश है. बीजेपी का यह भी कहना है कि इस यात्रा से कोई प्रभाव पड़ने नहीं जा रहा है.
'विपक्ष को जनता के विकास से मतलब नहीं है'
आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के बांकुरा से लोकसभा सांसद सुभाष सरकार ने कहा कि विपक्ष को देश की जनता की भलाई और देश की जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है. उन्हें केवल विरोध करने से मतलब है और सिर्फ कुर्सी की चिंता है.
'भारत जोड़ो यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा'
इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत जोड़ो यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. राहुल गांधी का हाल सारे देश को पता लग गया है, सारे देश की जनता ने देख लिया है. जो सदन से जाते समय फ्लाइंग किस दे सकते हैं, वह भला क्या कर सकते हैं? इसलिए इस भारत जोड़ो यात्रा का कोई मतलब नहीं है और इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
वहीं भाजपा की महिला लोक सभा सांसद सुनीता दुग्गल ने भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह (राहुल गांधी) अपने आप को राजनीतिक रूप से परिपक्व करने की कोशिश कर रहे हैं और यह असफल कोशिश है.
'गुजरात में बढ़ता जा रहा है बीजेपी की जीत का आंकड़ा'
गुजरात से यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने आगे कहा कि जहां तक गुजरात का सवाल है, गुजरात में भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब भी भाजपा लगातार जीतती रही है और अब जब वे प्रधानमंत्री बन गए हैं तब भी भाजपा जीत रही है और जीत का आंकड़ा उत्तरोत्तर बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो गुजरात में हालत यह हो गई है कि आज वहां विपक्ष दिखाई ही नहीं देता है, प्रदेश में विपक्ष का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया है और इसी तरह के हालात 2024 में भी रहेंगे.
यह भी पढ़िएः Loksabha Chunav: जयंत चौधरी के दोनों हाथों में है लड्डू, फिर भी स्वाद चखने में क्यों कर रहे देरी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.