BJP ने कांग्रेस को `राष्ट्रपत्नी` वाली टिप्पणी पर खूब कोसा, `माफी मांगें सोनिया गांधी`
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर संसद में भी आर-पार की लड़ाई तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी देश और आदिवासियों से माफी मांगें. भाजपा ने कहा है कि राष्ट्रपति को `राष्ट्रपत्नी` कह कर संबोधित करना घृणित, मूल्यों व संस्कारों के खिलाफ है.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किए जाने को बृहस्पतिवार को 'घृणित तथा समस्त मूल्यों एवं संस्कारों के विरुद्ध' करार दिया. पार्टी ने देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन एक आदिवासी महिला का अनादर करने के लिए कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की.
सोनिया गांधी से माफी की मांग
सांसद अधीर चौधरी की 'राष्ट्पत्नी' वाली टिप्पणी पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग को लेकर लोकसभा में भाजपा सांसदों ने हंगामा किया. भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी के विरोध में संसद में प्रदर्शन किया.
अधीर रंजन के राष्ट्रपति पर विवादित बयान पर घमासान तेज हो चुका है. जबां BJP ने सोनिया गांधी से माफी की मांग की है, इस पर सोनिया गांधी ने कहा है कि अधीर रंजन माफी मांग चुके हैं.
चौधरी ने बुधवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू को 'राष्ट्रपत्नी' कहकर संबोधित किया था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में कहा, 'द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया जाना भारत के हर मूल्य और संस्कार के विरुद्ध है. यह जानते हुए कि यह संबोधन उस सर्वोच्च..... सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा पर आघात करता है, तब भी कांग्रेस के एक पुरुष नेता ने यह घृणित कार्य किया है.'
उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी, गरीब और महिला विरोधी पार्टी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि द्रौपदी मुर्मू को जब राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया तभी से कांग्रेस उनका उपहास कर रही है और इस क्रम में उसने उन्हें कभी कठपुतली तो कभी अशुभ और अमंगल का प्रतीक कहा.
उन्होंने कहा कि संसद में और सड़क पर कांग्रेस और उनके नेताओं को देश की प्रथम नागरिक और देश से माफी मांगनी चाहिए.
निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खोटी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि 'स्पष्ट रूप से लोकसभा के विपक्ष के नेता का उद्देश्य नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का अपमान करना था. जो एक स्व-निर्मित महिला हैं, एक आदिवासी पृष्ठभूमि से आती हैं. पूरा भारत उनका समर्थन कर रहा है. 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का प्रयोग कहीं नहीं होता है.'
उन्होंने ये भी कहा कि 'राष्ट्रपति शब्द पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान रूप से इस्तेमाल होता है. यह एक सामान्यज्ञान है.'
सोनिया गांधी को केंद्रीय मंत्री ने दी ये नसीहत
कांग्रेस नेता अधीर रंजन की राष्टपति पर की गई 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बोला है कि ये बहुत बड़ा अपमान है, ये राष्ट्र का अपमान है. सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को माफी मांगनी चाहिए.
वहीं लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उन्हें उनके बयान के लिए लगाए गए आरोपों पर उन्हें सदन के पटल पर बोलने का मौका दिया जाए, उन्होंने इस पर एक पत्र भी दिया है.
इसे भी पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू को अधीर रंजन ने क्यों कहा था राष्ट्रपत्नी? विवाद बढ़ने पर किया ये 'खुलासा'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.