नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को केंद्र पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल किया जा रहा है. कांग्रेस ने कहा, 'जब देश का केयरटेकर हमारी सीमाओं की अखंडता की रक्षा करने के अपने कर्तव्य में विफल रहा, तो उसने अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ईडी को भेजा. लेकिन हम अपने देश की सुरक्षा को खतरे में नहीं पड़ने देंगे.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा ने कांग्रेस पर किया पलटवार


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि 'जहां तक गांधी परिवार का विषय है जिसको कांग्रेस प्रथम परिवार के रूप में आगे बढ़ती है वो किस प्रकार से भ्रष्टाचार में लिप्त है, इससे आज पूरा देश अवगत है.'


उन्होंने कहा कि 'आप सभी जानते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने समन किया है और दोनों ही बेल पर बाहर हैं. राहुल गांधी जाकर ED के सामने सत्य को कबूल करें कि हां उन्होंने 500 करोड़ का गबन किया है.'


कांग्रेस ने नफरत फैलाने का लगाया आरोप


कांग्रेस पार्टी ने कहा, 'भारत भाजपा द्वारा भड़काई गई नफरत के खिलाफ आवाज उठा रहा है. अब ईडी इस आवाज को दबाने आई है. लेकिन नफरत के खिलाफ हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता. लड़ाई जारी है.'


नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार को और सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. कांग्रेस ने ईडी को राजनीतिक और कानूनी तौर पर भी टक्कर देने का फैसला किया है.


'National Herald' में घोटाले का काला चिठ्ठा


संबित पात्रा ने इस मामले में कहा कि 'नेशनल हेराल्ड के केस में उन्होंने जिस प्रकार की चोरी की है उस विषय को वो बताएं. गांधी परिवार द्वारा 'National Herald' में घोटाले का काला चिठ्ठा... सोनिया गांधी के कहने पर कांग्रेस के मोतीलाल वोरा द्वारा AJL के मोतीलाल वोरा को ₹90 करोड़ का लोन दे दिया गया.'


उन्होंने ये भी कहा कि 'Young India Company' के नाम पर चिरकाल तक 'Young' राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भ्रष्टाचार का पूरा खेल रचा! मां-बेटे आज जो बेल पर बाहर हैं, वो देश में सत्याग्रह नाम का ड्रामा कर रहे हैं. ये नकली गांधी, नकली सत्याग्रह करके गांधी जी की आत्मा को तकलीफ पहुंचा रहे हैं.


कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ बुलाया आंदोलन


कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमवार को राहुल गांधी के साथ ईडी कार्यालय जाएंगे. यह निर्णय राज्य प्रभारियों, महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया, जिन्हें जन जागरण अभियान के दूसरे चरण की तैयारी के लिए बुलाया गया, जो महंगाई के खिलाफ एक आंदोलन कार्यक्रम है.


कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन कोविड से संक्रमित होने के कारण उन्होंने और समय मांगा और ईडी ने उन्हें अब 23 जून को बुलाया है. नेशनल हेराल्ड फंड में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार सहित विभिन्न कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


इसे भी पढ़ें- जेल में बैठे-बैठे बाहर अपना कारोबार चला रहे हैं अपराधी, जानिए पूरी कहानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.