बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से किया निलंबित, पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी
Nupur Sharma BJP: भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. उन पर पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही थी.
नई दिल्लीः Nupur Sharma BJP: भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. उन पर पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप था, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही थी.
बीजेपी ने नूपुर शर्मा के अलावा नवीन जिंदल को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया है. वो दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड हैं.
पार्टी ने नुपूर के बयान से किया था किनारा
इससे पहले आज यानी रविवार को बीजेपी ने बिना नाम लिए नूपुर के बयान से किनारा किया था. बीजेपी ने कहा था कि वो हर धर्म का सम्मान करती है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं करती है. किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विचार स्वीकृत नहीं है.
'हर धर्म का सम्मान करती है बीजेपी'
रविवार को अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया था, भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में हर धर्म फला-फूला है. बीजेपी हर धर्म का सम्मान करती है. बीजेपी किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की सख्त निंदा करती है. पार्टी किसी भी विचारधारा के सख्त विरुद्ध है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है. बीजेपी ऐसे किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती है.
पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि एक टीवी डिबेट शो में नूपुर शर्मा ने इस्लाम धर्म के पूजनीय पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था. उनके खिलाफ इस मामले में केस भी दर्ज कराया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.