नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव में साउथ के दो राज्यों कर्नाटक और तेलंगाना में बीजेपी की करारी हार और कांग्रेस की जीत से विपक्ष में उम्मीद की लहर है. लेकिन एक न्यूज मीडिया के जमीनी सर्वे के आंकड़े इस उम्मीद को कोरी कल्पना बता रहे हैं. दरअसल इस सर्वे के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी 2024 के चुनाव में भारी मतों से कमबैक करती हुई दिख रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना नहीं सर्वे तो यह भी कहता है कि तेलंगाना में भी पहले के मुकाबले बीजेपी इस बार लोकसभा के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी. दूसरे दक्षिणी राज्यों में भी बीजेपी के लिए उम्मीद की किरण कम से कम फीकी तो नहीं ही है.


सर्वे के आंकड़ों में 2024 में कर्नाटक की क्या होगी तस्वीर?
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक 2024में कर्नाटक की 28 संसदीय सीटों में से 20-22 सीटें बीजेपी की झोली में गिरती दिख रही हैं तो महज 7-8 सीट ही कांग्रेस के हिस्से आने का अनुमान सामने आया है. यह अनुमान कांग्रेस के बड़े नेताओं के लिए इसलिए निराशाजनक है क्योंकि विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने बीजेपी के गढ़ कर्नाटक में बड़ी सेंध लगाई थी.दरअसल कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी के हिस्से महज 66 सीटें आईं थीं.


जिस मीडिया हाउस ने यह सर्वे किया है 2019 में उसके आंकड़े बेहद सटीक साबित हुए थे. बीजेपी के लिए 28 में से करीब 24-25 सीटें जीतने का अनुमान सर्वे में लगाया गया था. प्रतिशत की बात करें तो 48 फीसदी मत बीजेपी और कांग्रेस के लिए 42 फीसदी मतों का अनुमान था. देवगौड़ा के जनता दल के लिए यही अनुमान 7 फीसदी था.


सर्वे के आंकड़ों में तेलंगाना में भी बीजेपी को होगा फायदा
आंकड़ों के मुताबिक 17 में से 3-5 सीटें बीजेपी के खाते में आने का अनुमान है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी तेलंगाना की हार अहम नहीं बल्कि चुनाव में बढ़ा वोटों का शेयर बीजेपी के लिए उम्मीद जगाने वाला है.ये अनुमान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि तेलंगाना कभी बीजेपी का गढ़ रहा ही नहीं. इस साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई जबकि तेलंगाना की स्थानीय पार्टी के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारतीय राष्ट्रीय समिति की हार हुई. कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 8-10 सीटें ला सकती है. के. चंद्रशेखर राव की पार्टी के लिए सर्वे में 3-5 सीटें लाने की उम्मीद जताई गई है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: बर्थडे के दिन शपथ लेंगे नए CM भजनलाल, क्या कल ही बांटे जाएंगे मंत्रालय?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.