नई दिल्ली: बेंगलुरु में स्थित गांधी भवन में किसान संगठनों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को शरारती तत्वों ने किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी. घटना के कुछ ही देर बाद आयोजकों और शरारती तत्वों के बीच झड़प हो गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें वीडियो..


कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गई. इस हमले का वीडियो देखें..



इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्लास्टिक की कुर्सी से हमला किया. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुये टिकैत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की मिलीभगत से उनके ऊपर स्याही फेंकी गयी.


हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि 'कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.'


राकेश टिकैत ने लगाया ये आरोप


टिकैत ने संवाददाताओं से कहा, ‘स्थानीय पुलिस इसके लिये जिम्मेदार है और राज्य सरकार की मिलीभगत से यह हुआ है.’ किसान नेता की पगड़ी, चेहरे, कुर्ता और हरे शॉल तथा गर्दन के आस-पास काली स्याही का दाग पड़ गया.



BKU के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 'हम PC कर रहे थे उसी दौरान भीड़ में से कुछ लोग चिल्लाते हुए उठे और अपनी जगह से उठ कर हमारी तरफ आए और मंच पर रखे माइक उठा कर मारपीट करने लगे. इस घटना में कर्नाटक की सरकार असफल रही है और इसमें किसी की साजिश है. हमारी मांग है कि इस घटना की पूरी जांच हो.'


वहीं इस हमले के बाद कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की.


इसे भी पढ़ें- क्यों कम की गई थी सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी? CM भगवंत मान ने दिया ये जवाब


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.