कुड्डालोरः कोरोना संकट के बीच दक्षिण भारत की इंडस्ट्री लगातार जानलेवा साबित हो रही हैं. आंध्रप्रदेश की फैक्ट्रियों में गैस रिसाव के बाद अब तमिलनाडु के एक प्लांट में बॉयलर विस्फोट की घटना सामने आई है. इसकी वजह से फैक्ट्री में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कुड्डालोर में नेवेली लिग्नाइट प्लांट के स्टेज-2 में एक बॉयलर में विस्फोट हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायल सभी को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


ब्लास्ट के कारण का पता नहीं
बताया जा रहा है कि विस्फोट कैसे हुआ इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. फायर ब्रिगेड की टीम हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आशंका है कि घायलों-मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. कुड्डालोर के पुलिस अधीक्षक एम अभिनव ने बताया, 'नेवेली लिग्नाइट संयंत्र के बॉयलर में विस्फोट से 6 लोगों की मौत हुई है और 17 लोग घायल हुए हैं. 



अब विशाखापट्टनम में गैस लीक, दो कर्मियों की मौत, चार की हालत गंभीर


रामपुरः घर में रखे थे मैंथा ऑयल से भरे ड्रम, भड़की आग