रामपुरः कोरोना संकट के बीच आपदाओं और हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. उत्तर प्रदेश के रामपुर में भीषण आग लगने की एक वारदात सामने आई है. आग एक रिहायशी कॉलोनी में लगी है, जिससे ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं. शाम को लगी आग में अब तक काबू नहीं पाया जा सका है.
मैंथा के तेल का था गोदाम
जानकारी के मुताबिक रामपुर की तिलक कॉलोनी में रविवार शाम लगभग 7.30 बजे भीषण आग लग गई. कॉलोनी के एक घर में मैथा के तेल का गोदाम था. लोगों ने बताया कि गोदाम में से अचानक आग-आग की ऊंची लपटें उठने लगी थी. आग की वजह से मैथा के तेल के ड्रम विस्फोट के साथ फटने लगे.
Rampur: A fire has broken out in Tilak colony under the limits of Kotwali Police Station. 3 fire tenders at the spot; fire fighting operation underway. pic.twitter.com/ZOo1kdrqzw
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2020
आग लगने की वजह का पता नहीं
अग्निकांड की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल है और आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है. आग कैसे लगी, अभी इसकी वजह पता नहीं चल सकी है. आग बुझाने के लिए दो गाड़ियां और मंगाई गईं. मुरादाबाद से भी गाड़ियां मंगवाई हैं.
गुजरात के आनंद में धूं-धूं कर जली केमिकल फैक्ट्री, 15 दमकल गाड़ियां पहुंची
अंडमान-निकोबार का द्वीप भी हिल गया, 4.1 तीव्रता का भूकंप आया