बूस्टर डोज लगाने से पहले जानिए इसके फायदे, किन वेरिएंट से होगा बचाव?
18 साल से अधिक के लोग रविवार से बूस्टर डोज लगा सकेंगे. हालांकि, इसे निजी टीकाकरण केंद्रों में ही लगाया जा सकेगा, लेकिन बूस्टर डोज के दाम में भारी कमी की गई है. बूस्टर डोज की कीमत 1200 रुपये से घटकर 225 रुपये हो गई है. इसी बीच कोवैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के फायदों पर हुए अध्ययन के परिणाम आ गए हैं.
नई दिल्लीः 18 साल से अधिक के लोग रविवार से बूस्टर डोज लगा सकेंगे. हालांकि, इसे निजी टीकाकरण केंद्रों में ही लगाया जा सकेगा, लेकिन बूस्टर डोज के दाम में भारी कमी की गई है. बूस्टर डोज की कीमत 1200 रुपये से घटकर 225 रुपये हो गई है. इसी बीच कोवैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के फायदों पर हुए अध्ययन के परिणाम आ गए हैं.
कोविड-19 रोधी टीकाकरण के तहत पहली दो खुराकें लेने के छह महीने बाद कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक लेने से ओमीक्रोन समेत सार्स-सीओवी-2 के चिंताजनक स्वरूप (वीओसी) के खिलाफ प्रतिरक्षा मजबूत होती है तथा गंभीर बीमारी से सुरक्षा मिलती है. आईसीएमआर और भारत बायोटेक के एक अध्ययन में यह बात कही गई है.
पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि ज्यादातर टीकों के लक्षित क्षेत्र के भीतर कम से कम 30 उत्परिवर्तन के साथ ओमीक्रोन फैलने से और टीके से उत्पन्न एंटीबॉडीज के इस पर असर न होने से इसका प्रसार बढ़ा तथा फिर से संक्रमण फैला.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य मान्यता प्राप्त टीकों के मामले में भी वायरस के चिंताजनक स्वरूप (वीओसी) पर एंटीबॉडी का असर कम होने की खबरों ने दुनियाभर में चिंता पैदा की.
जनवरी में किया गया था अध्ययन
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और कोवैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक ने यह अध्ययन जनवरी में किया था और इसके नतीजे 24 मार्च को ‘जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन’ में प्रकाशित हुए.
बूस्टर डोज लेने वालों में बनीं एंटीबॉडी
एनआईवी के एक अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गजानन सकपाल ने कहा, ‘अध्ययन में शामिल जिन लोगों को बूस्टर खुराक दी गयी, उनमें बी.1 और वीओसी -डेल्टा, बीटा और ओमीक्रोन स्वरूपों के लिए एंटीबॉडी प्रतिक्रिया अधिक देखी गयी.’
उन्होंने कहा कि इससे यह संकेत मिलता है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक विषाणु को निष्प्रभावी करने संबंधी एंटीबॉडी प्रतिक्रिया पैदा करती है और प्रभावी तरीके से सार्स-सीओवी-2 के कई स्वरूपों को नष्ट कर देती है.
10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों में लगेगी बूस्टर डोज
सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि 18 साल से अधिक आयु के लोग 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक ले सकते हैं.
यह भी पढ़िएः 1000 रुपये घटे कोरोना के बूस्टर डोज के दाम, जानें नया रेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.