लखनऊ: कोरोना वायरस के बीच सड़क हादसे लोगों को हिलाकर रख देते हैं. इस महासंकट के दौर में कई सड़क हादसों की खबरें आ चुकी हैं. आज एक और भयानक सड़क हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया. एक्सीडेंट इतना वीभत्स था कि टक्कर होने के साथ ही घटनास्थल पर ही 9 लोगों की मौत हो गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है. प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना क्षेत्र में ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर होने से ये दुखद घटना हुई है.


ट्रक और गाड़ी में हुई टक्कर



आपको बता दें कि स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग राजस्थान से बिहार जा रहे थे. प्रतापगढ़ में ट्रक और स्कार्पियो की टक्कर होने से 9 लोगों की मौत हो गयी. सभी मरने वाले लोग बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतापगढ़ जनपद नवाबगंज थाना क्षेत्र में ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई है, जिसमें 9 लोग मर गए हैं. ये सभी स्कार्पियो में सवार होकर राजस्थान से बिहार जा रहे थे. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.


पुलिस के पहुंचने तक दम तोड़ चुके थे सवार


घटनास्थल पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक गाड़ी में सवार 9 लोगों की जान जा चुकी थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं. गांववालों ने प्रतापगढ़ के परागनगर वाजिदपुर के पास तड़के लोगों ने जोरदार आवाज सुनी. मौके पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी.


ये भी पढ़ें- गुजरात कांग्रेस को हुआ सियासी 'कोरोना', विधायक छोड़ रहे पार्टी का साथ


पुलिस ने बताया कि जोरदार टक्कर की वजह से स्कॉर्पियो का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया था. स्कॉर्पियो में सवार लोगों में चीख पुकार मची थी. सूचना पाकर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कुछ ही देर में 9 लोगों की मौत हो गई. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस कोरोना काल में उत्तरप्रदेश में कई हादसे हो चुके हैं. कुछ सप्ताह पहले प्रवासी मजदूरों की एक हादसे में बेहद दर्दनाक मौत हो गयी थी. आज हुए हादसे में मरने वालों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.