नई दिल्ली: पाकिस्तान की फौज को भारत की तरफ से हमले का खतरा सता रहा है. पिछले दिनों गुलाम कश्मीर को लेकर भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने जो कड़ा रुख दिखाया है. उससे पाकिस्तान(Pakistan) खौफ में आ गया है. उसे लगता है कि भारत कभी भी अचानक हमला करके पाकिस्तानी फौज को गुलाम कश्मीर से पीछे धकेल देगा. इसी डर से पाकिस्तान ने भारतीय सीमा के आस पास अपनी वायुसेना और टैंक डिवीजन की तैनाती शुरु कर दी है. लेकिन क्या पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था इस भारी भरकम सैन्य तैनाती का बोझ उठा पाएगी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दबाव में है पाकिस्तान 
भारतीय सेना ने पिछले दिनों हंदवाड़ा में सैन्य कार्रवाई करके पाकिस्तानी भाड़े के पिट्ठू रियाज नाइकू को मार गिराया. उसके कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तानी आतंकियों ने धोखे से भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पांच जवानों हत्या कर दी थी. 
जिसके बाद पाकिस्तान को लगा कि भारतीय फौज बदला लेने के लिए बालाकोट की तरह उसकी सीमा में अपने फाइटर जेट भेज सकती है.
इसके तुरंत बाद भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर अपना रुख सख्त कर लिया. भारतीय मौसम विभाग ने गिलगित और मुजफ्फराबाद का मौसम बुलेटिन जारी करना शुरु कर दिया और भारतीय सेनाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में अधिकृत कश्मीर पर अपना दावा जताया. 
इन सभी घटनाक्रमों से पाकिस्तान भारी दबाव में आ गया. 


पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को सक्रिय किया 
पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सेना ने भारतीय सीमा के पास हवाई अभ्यास की शुरुआत की है. जिसमें उसे अमेरिका से मिले अत्याधुनिक F-16 और चीन से मिले JF-17 विमान भी शामिल हैं. पाक एयर फोर्स की ये गतिविधि भारतीय रडार से छिपी नहीं रह पाई. 



उसके हर एक्शन पर भारतीय सेना की सर्विलांस टीम की बारीक नजर बनी हुई है. 
दरअसल जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) के हंदवाड़ा (Handwara) में कर्नल आशुतोष शर्मा सहित 5 भारतीय फौजियों की शहादत के बाद पाकिस्तान घबरा गया था. उसे लग रहा था कि भारत बालाकोट की तरह फिर से सर्जिकल स्ट्राइक ना कर दे. इसलिए उसने अपनी वायुसेना को अलर्ट मोड पर रख दिया. 


राजस्थान सीमा पर टैंक डिवीजन की तैनाती 
इसके अलावा खबर ये भी आ रही है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर के रावला और बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र के सामने पाकिस्तान ने अपनी टैंक डिवीजन की तैनाती शुरु कर दी है. 
हालांकि इस खबर की पुष्टि होनी बाकी है. क्योंकि यह खबर एक संदेहास्पद ट्विटर हैंडल के जरिए आई है. यह ट्विट शनिवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद सेना और बीएसएफ समेत सीमा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एजेन्सियां जांच पड़ताल में जुट गई हैं. 


दावा किया जा रहा है कि दुश्मन ने अपनी सीमा में 32 नए टैंक तैनात कर कई अस्थायी कैम्प 20 किलोमीटर भीतर तक बना लिए हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर दबाव कम करने के लिए ये पाकिस्तान की नई रणनीति हो. 


लेकिन पाकिस्तान इन दिनों कोरोना की मार से बुरी तरह कराह रहा है. वहां खाने के लाले पड़े हुए हैं. विदेशों से मदद मिलने का रास्ता काफी पहले बंद हो गया है. ऐसे में मात्र संदेह के आधार पर सैन्य तैनाती पाकिस्तान जैसे गरीब देश की आर्थिक रीढ़ को बुरी तरह तोड़ सकता है.