नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने टीआरएस की विधान पार्षद के. कविता को 11 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई ने कविता को नया नोटिस जारी कर उन्हें हैदराबाद स्थित कार्यालय में तलब किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कविता के अनुरोध को सीबीआई ने किया स्वीकार
ऐसा प्रतीत होता है कि एजेंसी ने 11 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी तारीख पर पूछताछ के कविता के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. के. कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की बेटी हैं. केन्द्रीय एजेंसी द्वारा दो दिसंबर को जारी पहले नोटिस के जवाब में कविता ने कहा था कि उन्होंने प्राथमिकी की प्रति को पढ़ा है और वेबसाइट पर उपलब्ध शिकायत को भी देखा है लेकिन उनका नाम कहीं भी किसी भी रूप में नजर नहीं आया.


केन्द्रीय एजेंसी द्वारा जारी ताजा नोटिस में कहा गया है, '...उक्त मामले (दिल्ली आबकारी घोटाला) से जुड़े जांच के संबंध में आपसे पूछताछ करने और आपका बयान दर्ज करने के लिए सीबीआई की टीम 11 दिसंबर, 2022 को सुबह 11 बजे आपके आवास पर पहुंचेगी. कृपया उक्त तारीख और समय पर हैदराबाद में अपने आवास के पते पर अपनी उपस्थिति की पुष्टि करें.'


7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है सीबीआई
कविता ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि वे उनसे (कविता) हैदराबाद स्थित आवास पर मिल सकते हैं.


उन्होंने कहा था, 'मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और जांच में सहयोग करूंगी. मैं जांच में सहयोग करने के लिए उपरोक्त किसी भी तारीख पर आपसे मिलूंगी. यह स्पष्ट किया गया है कि यह कानून के तहत मेरे कानूनी अधिकारों के पूर्वाग्रहों से मुक्त है.' गौरतलब है कि सीबीआई दिल्ली आबकारी घोटाले के संबंध में सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.


इसे भी पढ़ें- MCD Election Result: नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल ने दी दिल्लीवालों को बधाई



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.