नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को नेशनल हाईवे से संबंधित एक काफी अहम निर्देश दिया है. केंद्र सरकार ने यातायात प्रबंधन और परिचालन के लिए भावी परियोजनाओं के लिहाज से भी गंभीर चिंता जाहिर की है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है. इसे लेकर मंत्रालय ने राज्यों को एक पत्र भी लिखा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार ने दिया अतिक्रमण हटाने का निर्देश


केंद्र सरकार ने राज्यों को राष्ट्रीय राजमार्गों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए कहा है कि यह यातायात प्रबंधन और परिचालन के लिए तथा भावी परियोजनाओं के लिहाज से भी गंभीर चिंता का विषय है. इसे लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों को एक पत्र भी लिखा है. 


मंत्रालय ने लिखा राज्यों को पत्र


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण (भूमि और यातायात) अधिनियम, 2002 के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है, इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्गों पर बहुत अधिक अवैध कब्जे हैं. 


पत्र में क्या लिखा मंत्रालय ने


राज्यों को लिखे अपने पत्र में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि, यह जानकारी मिली है कि ढाबेवालों, सब्जी विक्रेताओं आदि ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर अतिक्रमण कर रखे हैं. अपने पत्र में मंत्रालय ने आगे कहा गया कि मंत्रालय का ऐसा मानना है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थायी एवं अस्थायी अवैध कब्जे यातायात प्रबंधन और परिचालन तथा भावी परियोजनाओं के लिए चिंता का गंभीर विषय है.


यह भी पढ़ें: TET एडमिट कार्ड पर दिखी सनी लियोन की बोल्ड फोटो, शिक्षा विभाग ने की जांच की मांग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.