CEO Mother Killed Son: गोवा में 39 साल की बेरहम मां की करतूत से हर कोई हैरान है. बंद कमरे में अपने चार साल के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारने के बाद उसे सूटकेस में पैक करके गोवा से कर्नाटक ले जा रही थी. पुलिस ने आरोपी सीईओ सूचना सेठ को चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया था. सूचना ने हत्या की वजह भी साफ बताई थी. कलयुगी मां ने अपने ही खून की सांसों को रोककर मौत के घाट उतारा था. बता दें कि सूचना सेठ के संबंध उसके पति से भी ठीक नहीं थे. 2010 में शादी करने के बाद सूचना ने अपने पति से साल 2020 में तलाक ले लिया था. आइए जानते हैं हत्यारन मां की जानकारी..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पति से रिश्ते नहीं थे ठीक 
बता दें कि सूचना सेठ के रिश्ते उसके पति से ठीक नहीं थे. इस संबंध में सूचना ने साल 2022 में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और बच्चे के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी. मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट और घरेलू हिंसा की शिकायत तलाक की कार्रवाई के दौरान दायर की गई थी. इस शिकायत के बाद कोर्ट ने सूचना सेठ के पति वेंकटरमन को उसके आवास पर जाने और साथ ही बच्चे से किसी भी माध्यम से बात करने पर रोक लगा दी थी.


विदेश में रहता था वेंकट रमन 
सूचना का पति जकार्ता (इंडोनेशिया) में रहते थे. कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार वेंकट रमन की हर महीने 9 लाख रुपये कमाते थे. उनकी आय का हवाला देते हुए सूचना ने हर महीने 2.5 लाख रुपये की मांग की थी. वहीं सूचना अपनी पति वेंकट रमन से इतनी नफरत करती थी कि वो अपने बच्चे को उससे मिलने देना नहीं चाहती थी. इसके बाद वेंकट रमन ने अपने बच्चे से मिलने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें हर रविवार को अपने बच्चे से मिलने की इजाजत दे दी थी, इस आदेश से सूचना का पारा बढ़ गया था और वो परेशान रहने लगी थी.


बच्चे की कर दी हत्या...
कोर्ट का यह आदेश सूचना को रास नही आया. 7 जनवरी को रविवार का दिन पड़ रहा था. इससे एक दिन पहले यानी 6 जनवरी के दिन सूचना अपने 4 साल के मासूम बच्चे को घुमाने के बहाने गोवा ले आई. यहां पर सूचना ने सर्विस अपार्टमेंट में बच्चे के साथ चेकइन किया और यहां पर उसने अपने बच्चे का मुंह कपड़े या तकिये की मदद से दबाकर मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक सूचना सेठ ने बच्चे को सूटकेस में पैक कर दिया और अगले दिन स्थानीय टैक्सी की मदद से गोवा से कर्नाटक के लिए रवाना हो गई थी.


खून के धब्बे देख स्टाफ हुआ हैरान...
महिला सीईओ के रूम से चेकआउट करने के बाद स्टाफ सफाई के लिए गया, तो उन्हें कमरे के अंदर खून के धब्बे मिले. यह देख उसके होश फाख्ता हो गए. होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की, तो वो भी दंग रह गए. गोवा पुलिस के अलर्ट के आधार पर महिला सीईओ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से हिरासत में ले लिया गया.


ये भी पढ़ें- Mother Killed Son: CEO ने कैसे अपने चार साल के मासूम को उतारा था मौत के घाट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बयां की मां की करतूत 

थाने ले गया ड्राईवर...
अपार्टमेंट में वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने बच्चे का शव को बैग में पैक कर दिया और वहां से आगे का सफ़र गाड़ी के जरिए पूरा करने की बात कही. इस पर स्टाफ ने उन्हें बाय एयर जाने को कहा, लेकिन सूचना सेठ नहीं मानी और गाड़ी बुलवाने के लिए कहा. इसके बाद महिला बैग को अपने साथ लेकर गाड़ी से निकल गई. वहीं कमरे में खून के निशान मिलने के बाद तहकीकात कर रही पुलिस ने ड्राईवर को फोन कर महिला को कर्नाटक स्थित ऐमंगला पुलिस थाने ले जाने के लिए कहा. ड्राईवर  महिला को बिना बताए उसे थाने ले गया, जहां ऐमंगला पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने महिला के पास मिले बैग को चेक किया, तो उसमे बच्चे का शव बंद मिला.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.