गुजरात के आनंद में धूं-धूं कर जली केमिकल फैक्ट्री, 15 दमकल गाड़ियां पहुंची
जरात के आनंद जिले में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल की 15 गाड़ियों को भेजा गया.
आनंदः कोरोना संकट के बीच हादसे और अनहोनी घटनाएं भी काफी घटित हो रही हैं. एक के बाद इनका सिलसिला चल निकला है. इनमें औद्योगिक हादसों की भरमार है. गुजरात के आनंद जिले में ऐसा ही एक वाकया सामने आया. यहां एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देर रात लगी इस आग से अफरा तफरी मच गई.
मौके पर दमकल की 14 गाड़ियां
जानकारी के मुताबिक, गुजरात के आनंद जिले में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल की 15 गाड़ियों को भेजा गया. आग बुझाने का काम रात तक चला लेकिन कई घंटों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
सुबह भी धुएं का गुबार उठता देखा गया. सुबह तक इस बात की भी जानकारी नहीं मिली थी कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में कोई था या नहीं.
जान की हानि की जानकारी नहीं
आग कब, कैसे लगी, इस बारे में ठीक-ठीक जानकारी नहीं है. लेकिन लोगों का कहना है कि वे सो रहे थे, अचानक ही कैमिकल फैक्ट्री में आग की लपटें उठती दिखाई दी. देखते ही देखते आग बढ़ गई और उसने पूरी केमिकल फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की खबर सुनते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
कुर्नूल में फैक्ट्री से लीक हुई अमोनिया, एक कर्मी की मौत, तीन बीमार
तेल के टैंकर ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी, धू-धू कर जले