कुर्नूलः आंध्रप्रदेश में एक बार फिर जहरीली गैस ने लोगों को अपना शिकार बनाया. विशाखापत्तनम गैस कांड का जख्म अभी भरा भी नहीं था कि अब कुर्नूल जिले में गैस लीक का मामला सामने आया है. लीक हुई गैस अमोनिया बताई जा रही है. जिसकी जद में आकर एक कर्मी की मौत हो गई, जबकि 3 बेसुध हो गए हैं.
शनिवार सुबह हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कुर्नूल जिले के नांदयाल में नंदी ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी एसपीवाई एग्रो केमिकल की फैक्ट्री है. शनिवार को सुबह यहां अमोनिया गैस लीक हो गई. गैस लीक हुई तो 50 वर्षीय मैनेजर इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
Andhra Pradesh: Ammonia gas leak detected at factory in the outskirts of Kurnool district's Nandyal town; one dead, says District Collector. Concerned officials and fire tenders deployed at the spot. pic.twitter.com/aqbxpM3CLq
— ANI (@ANI) June 27, 2020
इसके अलावा तीन और कर्मचारियों की गैस के प्रभाव से तबीयत खराब हो गई.
अस्पताल में भर्ती कराए गए लोग
बीमार हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह फैक्ट्री दिवंगत पूर्व सांसद एसपीवाई रेड्डी की है. कर्नूल के कलेक्टर ने बताया कि गैस लीक कंपनी में हुई है और बाहर किसी को भी कोई खतरा नहीं है. हालांकि गैस लीक की खबर फैलते ही लोगों को 7 मई की सुबह याद आ गई, जब एलजी पॉलिमर्स के विजाग स्थित एक प्लांट से करीब 800 टन खतरनाक स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था. इसकी वजह से 12 लोगों की मौत हो गई थी.