नई दिल्लीः साल 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर ( भारतीय पुलिस सेवा) रवि सिन्हा को सोमवार 19 जून को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो सालों के लिए इस पद पर होंगे नियुक्त 
कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को दो सालों के लिए इस पद पर नियुक्त होने की मंजूरी दी है. इस प्रकार रवि सिन्हा वर्तमान आरएडब्ल्यू प्रमुख सामंत गोयल की 30 जून को कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह पर आसीन होंगे. 


विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं रवि सिन्हा
1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर रवि सिन्हा मौजूदा समय में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में तैनात हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी फरमान में कहा गया है कि कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आरएडब्ल्यू के सचिव के रूप में सिन्हा को दो सालों के लिए कमान संभालने की मंजूरी है. 


इंदिरा गांधी सरकार में हुई थी रॉ की स्थापना 
बता दें कि रवि सिन्हा सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली के पूर्व छात्र हैं. रॉ देश हित के लिए ऑपरेशन को अंजाम देती है. इसकी रिपोर्टिंग सीधे तौर पर प्रधानमंत्री के साथ होती है. साल 1968 में 21 सितंबर को इंदिरा गांधी की सरकार में खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का गठन किया था. तब से यह खुफिया एजेंसी देश की सुरक्षा के लिए हमेशा कार्यरत है. 
 
ये भी पढ़ेंः झारखंड: कौन हैं जयराम महतो, हजारों छात्रों-युवाओं के बीच नई पार्टी का ऐलान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.