Operation Lotus 2.0: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, बोले- सरकार गिराना चाहती है BJP, AAP MLAs को दिया करोड़ों का ऑफर
BJP conspiracy in delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा कि उन्होंने (भाजपा) उनकी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क किया और उन्हें चेतावनी दी कि AAP संयोजक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
BJP conspiracy in delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली में उसकी सरकार को गिराने के लिए उसके सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है. वहीं, भाजपा की दिल्ली इकाई ने इन आरोपों का खंडन किया है और 'आप' को सात विधायकों और जिन लोगों ने उनसे संपर्क किया था, उनके नाम सार्वजनिक करने की चुनौती दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा कि उन्होंने (भाजपा) उनकी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क किया और उन्हें चेतावनी दी कि AAP संयोजक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
25-25 करोड़ देने का वादा
केजरीवाल ने कहा, 'पिछले दिनों इन्होंने दिल्ली के हमारे सात विधायकों से संपर्क कर कहा- कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे.' केजरीवाल के अनुसार, फोन करने वाले ने आप के 21 विधायकों से बात हो जाने का दावा किया है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए और दिल्ली सरकार के गिर जाने के बाद चुनाव लड़ने के लिए भाजपा का टिकट दिए जाने का वादा किया गया.
केजरीवाल ने कहा, 'उनका दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार, उन्होंने अब तक सात विधायकों से ही संपर्क किया है और सभी ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया.'
शराब घोटाले में गिरफ्तार करने का प्रयास
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में आप सरकार को गिराने के लिए शराब घोटाले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा, 'हमारी सरकार को गिराने के लिए पिछले नौ साल में इन्होंने कई षड्यंत्र रचे, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. हमारे सभी विधायक भी मजबूती से साथ खड़े हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में असफल रहेंगे.'
ऑपरेशन लोटस (कमल) 2.0
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस (कमल) 2.0' शुरू किया है. आतिशी ने कहा, 'उन्होंने आप विधायकों को पैसे की पेशकश कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे.'
भाजपा की दिल्ली इकाई के सचिव हरीश खुराना ने आतिशी को चुनौती दी कि वे अपने सातों विधायकों और उन लोगों के भी नाम बताएं जो प्रस्ताव लेकर उनके पास पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 'AAP' शराब घोटाले संबंधी मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समन का पालन नहीं करने वाले केजरीवाल से ध्यान हटाने की कोशिश में ये आरोप लगा रही है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.