नई दिल्ली: CM योगी ने दोबारा सूबे की कमान संभालने के बाद जनहित में ताबड़तोड़ फैसलें लिए हैं, सालों से चल रही समस्याओं को निपटाने के लिए सीएम कार्यालय तत्पर दिख रहा है. इसी क्रम में अब CM योगी ने सूबे के आम जनों को एक साथ 2 बड़े तोहफे दिये हैं. दरअसल अब यूपी की जनता को एक साथ 2 बड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

48 घंटे में मिल जाएगा टिकट का रिफंड


दरअसल, यूपी परिवहन निगम ने अब नई व्यवस्था लागू कर दी जिसमें अब यात्रियों को 48 घंटे में टिकट का रिफंड मिल जाया करेगा, जबकि पहले इस प्रक्रिया में बहुत लंबा समय लगता था जिससे लोग बेहद परेशान होते थे.


वहीं दूसरा बड़ा फैसला लेते हुए CM योगी ने ऐलान किया है कि अब रिटायर होने के तीन दिन में कर्मचारियों के खाते में उनकी रकम पहुंच जाएगी, जिसके लिए लोकभवन में एक मई को सीएम योगी ई पेंशन पोर्टल की शुरुआत करेंगे.


सड़क परिवहन निगम को लेकर मिली सुविधा


सड़क परिवहन निगम की बस में ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैंसिल कराने पर रिफंड 48 घंटे में यात्री के बैंक खाते में पहुंच जाएगा, अभी तक यह सात से 20 दिनों तक रिफंड होता था. यह सुविधा अभी लखनऊ और गाजियाबाद डिपो में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है और इसके लिए कैसरबाग, अवध डिपो में पांच दिन ईटीएम का सफल ट्रायल भी हुआ है.


रिटायर होने वाले कर्मचारियों की परेशानी होगी दूर


वहीं प्रदेश में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन जारी होने वाली दिक्कतों को खत्म करने के लिए यूपी सरकार ने उनकी समस्याओं को निपटाने की ठान ली है, इसी क्रम में CM योगी 1 मई को E-Pension पोर्टल की शुरुआत करेंगे.


पहले रिटायर होने के बाद कर्मचारियों को सरकारी दफ्तरों के कई महीने तक चक्कर लगाने पड़ते थे तब जाकर उनकी रकम उनके खातों में आती थी, कई बार तो रिश्वत या जुगाड़ का सहारा लेकर ही ये काम हो पाते थे लेकिन अब पोर्टल के जरिए भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी और कर्मचारियों को तत्काल पैसा भी मिलेगा.


इसे भी पढ़ें- लखनऊ में दो साल बाद अदा होगी 'अलविदा नमाज', बढ़ाई गई सुरक्षा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.