नई दिल्ली: मौजूदा वक्त में कई सारे कामों के लिए हमारी मिर्भरता इंटरनेट पर हो गई है. ऐसे में इससे जुड़े अपराधों के मामले भी काफी तेजी से बढ़े हैं. आए दिन साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं सुनने में आती हैं. जिनकी शिकायत करने के लिए कई बार हमें एक सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है. साइबर क्राइम पर लगाम लगाने और लोगों को इस मामले में सही कानूनी सहायता देने के लिए सरकार अब बड़ी तैयारी कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के हर जिले में खुलेगा साइबर क्राइम थाना


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज के दौर में साइबर सिक्योरिटी अहम विषय है. पुलिस परिक्षेत्र के बाद अब प्रदेश के हर जिले में एक साइबर क्राइम थाना की स्थापना की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में पुलिस अग्निशमन, महिला सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. CM Yogi के मुताबिक इस दौरान बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिए हर जिले में एक साइबर क्राइम का थाना स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इस बारे में यथाशीघ्र विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया है. 


महिलाओं के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही स्मार्ट सिटी परियोजना


सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के संकल्प की पूर्ति में सेफ सिटी परियोजना अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है. प्रदेश में इस परियोजना के माध्यम से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत मॉडर्न कंट्रोल रूम, पिंक पुलिस बूथ, आशा ज्योति केंद्र, सीसीटीवी कैमरे, महिला थानों में परामर्शदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, बसों में पैनिक बटन व अन्य सुरक्षा उपायों को लागू करने में सहायता मिली है. 


अपराधों को रोकने में कारगर है CCTV


CM योगी ने कहा कि हाल के समय में महिला सुरक्षा व अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका का हम सभी ने अनुभव किया है. वर्तमान में स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से शहरों की सुरक्षा व्यवस्था स्मार्ट हुई है. बड़ी संख्या में व्यापारीगणों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में सहयोग किया है. हमें इसे एक मुहिम का रूप देना होगा. अंतर्विभागीय समन्वय के साथ कन्वर्जेंस के माध्यम से वित्तीय प्रबंधन करते हुए अधिकाधिक शहरों को सेफ सिटी बनाने की कोशिश करनी होगी. 


यह भी पढ़ें: यूपी: घरों से हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर बाहर फेंकी जा रहीं, सामने आया बड़ा मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.