लखनऊ: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार अवैध रूप से भ्रष्टाचार करके संपत्ति बनाने वालों पर सख्ती बरत रही है. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का लखनऊ का आलीशान मकान ध्वस्त कर दिया गया. अब योगी सरकार ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की 60 करोड़ की संपत्ति सीज कर दी है. इसे अतीक अहमद के गुरुर पर सीएम योगी आदित्यनाथ का करारा प्रहार माना जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

60 करोड़ की संपत्ति की गई सीज


आपको बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद की 35 करोड़ रुपये की दो संपत्तियों को गुरुवार को कुर्क किया गया, जबकि पांच संपत्तियों की कुर्की बुधवार को की गई थी जिनका बाजार मूल्य 25 करोड़ रुपये है. इस तरह उसकी कुल 7 संपत्तियों को सीज किया गया है. गौरतलब है कि प्रयागराज पुलिस ने बुधवार को अतीक अहमद की नामी और बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए पांच चिन्हित संपत्तियों को सीज किया था.


क्लिक करें- गोरखपुर: भाजपा विधायक के सरकार पर बिगड़े बोल, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया नोटिस


संपत्ति कुर्क करने का दिया गया था आदेश


उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी  ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पांच अगस्त, 2020 के पत्र और कैंट थाना प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर पूर्व सांसद अतीक की सात संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया था.


क्लिक करें- यूपी: दिलशाद ने किया दलित छात्रा से रेप, सीएम योगी ने लगाई रासुका


इसी आदेश के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. पुलिस ने जानकारी दी है कि अब तक भूमाफिया अतीक अहमद की करीब 60 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. जिले में भू-माफियाओं द्वारा अपराधों से अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगी.