लखनऊ: राम मंदिर के भव्य, दिव्य और शानदार निर्माण के लिये 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करेंगे. इसमें कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समूचे कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए खुद अयोध्या जा रहे हैं और सभी गतिविधियों का आकलन करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूमिपूजन की तैयारियों का करेंगे अवलोकन



कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल फिर अयोध्या प्रवास पर होंगे. राम की नगरी में योगी दोपहर तक पहुंचेगे और 5 अगस्त के कार्यक्रम की एक-एक कर पूरी तैयारी का अवलोकन करेंगे.


अखंड रामायण का पाठ और दीपोत्सव


आपको बता दें कि देश में धार्मिक महत्व वाले अन्य तीर्थ स्थलों में भी इस अवसर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे.सीएम योगी की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा काशी चित्रकूट प्रयागराज नैमिषारण्य और गोरखपुर में भी 4 और 5 को अखंड रामायण का पाठ और दीपावली मनाई जाएगी.


क्लिक करें- राम मंदिर भूमिपूजन: पीएम मोदी के आगमन पर पुलिस ने किया ये खास इंतजाम


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भूमि पूजन के लिए विशेष मंच बनाया जाएगा. इस मंच पर प्रधानमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद रहेंगे.