नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की विवादित टिप्‍पणी पर संसद में संग्राम छिड़ गया है. लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ. राज्यसभा में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस को लताड़ लगाई, वहीं लोकसभा में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को जमकर कोसा. इस पर अधीर रंजन ने भी सफाई पेश की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी पर संग्राम


मानसून सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी पर संग्राम छिड़ गया है. भाजपा ने माफी मांगने की अपील की.



अधीर रंजन ने पेश की सफाई


कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 'दो दिन से जब हम विजय चौक के तरफ जा रहे थे. हमसे पूछा जा रहा था कि आप कहा जा रहे हैं. हम उनसे कह रहे थे कि हम राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं और राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं. कल मुझसे गलती से ये(राष्ट्रपत्नी) शब्द निकला था.'



चौधरी ने कहा कि 'मैं जानता हूं कि भारत की राष्ट्रपति चाहे कोई भी हो वे हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं। ये शब्द बस एक बार निकला है। ये चूक हुई है। लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग राई का पहाड़ बना रहे हैं.'


लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में की गई अपनी एक टिप्पणी पर सफाई देते हुए गुरुवार को कहा कि उनके मुंह से चूकवश एक शब्द निकल गया और भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इसे उठा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के पद पर चाहे किसी भी समुदाय का व्यक्ति आसीन हो, वह उसका पूरा सम्मान करते हैं.


सोनिया गांधी से माफी की मांग


चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का उपयोग कर दिया था. भाजपा सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों में इस विषय को लेकर हंगामा किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की.



कांग्रेस नेता चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा, 'देश का राष्ट्रपति जो भी हो, चाहे वह ब्राह्मण हो, या आदिवासी, हमारे लिए राष्ट्रपति हैं. पद की गरिमा का पूरा सम्मान है.' उन्होंने कहा, 'कल पत्रकारों से बातचीत में यह शब्द एक बार चूक से निकल गया. उसी समय पत्रकार ने मुझे कहा कि आप ‘राष्ट्रपति’ कहना चाहते हैं. मैंने कहा कि (यह शब्द) चूकवश निकल गया, इसे नहीं दिखाएंगे तो बेहतर होगा. इसके बाद भी पत्रकार ने इस वीडियो को चलाया.'


चौधरी ने कहा, 'मुझसे चूक हुई, एक शब्द निकल गया. भाजपा के लोग इसके लिए बवाल कर रहे हैं. भाजपा के पास कुछ बोलने के लिए नहीं हैं तो कुछ भी निकाल लेते हैं,'


राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की टिप्‍पणी पर बीजेपी हमलावर हो गई है. गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी ने अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इरानी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी आदिवासी महिला का सम्‍मान बर्दाश्‍त नहीं कर पा रही.'


इसे भी पढ़ें- मच्छरों ने रातभर किया निलंबित सांसदों का जीना मुहाल, यहां देखिए खाने का मेन्यू



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.