नई दिल्ली: कांग्रेस महंगाई और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में रविवार को 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली करने जा रही है. इससे पहले 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर एक विरोध प्रदर्शन किया गया था. रैली से पहले पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि रैली का फोकस महंगाई और आर्थिक असमानता पर है. जयराम रमेश ने कहा, "रैली 2024 के चुनाव के उद्देश्य से नहीं है, बल्कि महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए है. कांग्रेस ने 5 अगस्त को इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया था, जिसमें हमारे 70 सांसदों को हिरासत में लिया गया था." पार्टी को उम्मीद है कि आज की विरोध रैली में पड़ोसी राज्यों के कार्यकर्ताओं और देशभर के पार्टी नेताओं के अलावा लाखों लोग शामिल होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं कांग्रेस के आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एलपीजी की कीमत बढ़ाने के मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह से असंवेदनशील है
2014 में रसोई गैस की कीमत क्या थी और 2022 में क्या है? 
आवश्यक वस्तुओं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40 से 175 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. 
अगर आप सरकार से सवाल पूछते हैं, तो कोई जवाब नहीं मिलता.
कुछ आवश्यक वस्तुओं की जीएसटी दरों में भी वृद्धि की गई. 
हमने जीएसटी मूल्य को वापस लेने की मांग की, लेकिन कुछ नहीं हुआ."
इस सरकार का केवल एक सूत्रीय एजेंडा है गैर-भारजपा शासित राज्यों की सरकार गिराना.


महासचिव के.सी. वेणुगोपाल का बयान
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हम गर्व से कह सकते हैं कि हम वह पार्टी हैं, जो पूरे देश में सबसे दर्दनाक बढ़ती महंगाई के मुद्दे के खिलाफ लड़ रही है. 2021 से लगातार हम इसका विरोध कर रहे हैं." वहीं 'इसी सिलसिले में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी 3, हेली रोड से रामलीला मैदान के पास वाले फ्लाईओवर तक पैदल मार्च करेंगे. 

ये भी पढ़ें-  बिहार में बड़ा सेक्स स्कैंडल, पुलिस अधिकारियों को होती थी कॉल गर्ल सप्लाई, दलाल का वीडियो वायरल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.