नई दिल्ली. दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने कथित धमकी और भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को एक पत्र लिखा है. चंद्रशेखर के वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी. चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल को उसके द्वारा की गई पिछली शिकायत के बाद उसे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन और तत्कालीन महानिदेशक कारागार, संदीप गोयल की ओर से जेल प्रशासन की धमकी मिली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्रशेखर के वकील अशोक के. सिंह द्वारा पांच नवंबर को उपराज्यपाल को सौंपे गये पत्र में उसने (चंद्रशेखर ने) कहा, ‘मेरी पिछली शिकायत की अर्जी मीडिया में जारी होने के बाद, पिछले दो दिनों से मुझे सत्येंद्र जैन और महानिदेशक कारागार, संदीप गोयल की ओर से जेल प्रशासन की यह धमकी मिल रही है कि मुझे सबक सिखाया जाएगा...उन्होंने कहा है कि मैंने जो कुछ किया उसकी मुझे अब कीमत चुकानी पड़ेगी.’ 


पिछले महीने भी लगाया था आरोप
यह पत्र चार नवंबर को लिखा गया था. चंद्रशेखर ने पिछले महीने एक पत्र लिख कर आरोप लगाया था कि आप नेता जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा के एवज में 2019 में उससे 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी.’ हालांकि, आप ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और इसे ध्यान भटकाने वाली तरकीब बताया था. अपने नये पत्र में,चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है, ‘सीबीआई को तत्काल विस्तृत जांच शुरू करने का निर्देश दिया जाए और मुझे इसके लिए एक प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति दी जाए. इसकी यह वजह है कि काफी दबाव बढ़ रहा है और कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. इसलिए इससे पहले आम आदमी पार्टी के बारे में सच्चाई सामने आनी चाहिए.’ 


उसने कहा, ‘यह विषय अब सिर्फ जैन तक सीमित नहीं है, बल्कि अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत भी सभी प्रकरण का हिस्सा हैं.’ चंद्रशेखर ने दावा किया कि उसने अपने आरोपों के बारे में अगस्त में एक आंशिक बयान भी सीबीआई को दिया था.


भास्कर राव को लेकर भी किया दावा
चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया कि उसने बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव को केजरीवाल से मिलवाया था क्योंकि वह (राव) सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में आने की सोच रहे थे. उसने दावा किया, ‘2016 में राव को केजरीवाल से मिलवाने के बाद, हाल में राव को आप की कर्नाटक इकाई का प्रमुख बनाया गया और ऐसा मेरे कारण हुआ.’


यह भी पढ़ें: दिल्ली नहीं बिहार का ये शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित, जानें किस नंबर पर है राजधानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.