नई दिल्ली: नागरिकता कानून को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच आज दिल्ली में पीएम मोदी की रैली है. माना जा रहा है कि रैली में पीएम नागरिकता को लेकर फैले रहे भ्रम और अफवाहों का जवाब देंगे. बीजेपी की ये रैली कांग्रेस की भारत बचाओ रैली का जवाब भी है.


प्रधानमंत्री की रैली पर हमले का खतरा!


  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    खुफिया एजेंसियों के मुताबिक प्रधानमंत्री की रैली पर आतंकी हमले का खतरा

  • आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी दिल्ली में दाखिल

  • CAA पर मचे हंगामे का फायदा उठाकर पीएम मोदी पर हमले की साजिश

  • केंद्र सरकार के हालिया फैसलों से बौखलाए आतंकवादी संगठन

  • आर्टिकल 370, नागरिकता कानून और तीन तलाक जैसे फैसलों से बौखलाए आतंकी

  • खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद SPG समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क


हाल ही में दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का जो फैसला लिया गया है. उसके लिए आज दिल्ली बीजेपी पीएम का धन्यवाद करेगी. लिहाजा इसे दिल्ली में बीजेपी का चुनावी शंखनाद भी कह सकते हैं. लेकिन खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. इसमें नए तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.


मोदी की रैली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  


1. पहली बार चेहरा पहचान तकनीक का इस्तेमाल
2. 20 कंपनियां पुलिस बल तैनात 
3. पुलिस ने रैली स्थल को 11 क्षेत्रों में बांटा
4. 20 एडिनशनल DCP तैनात किए गए
5. NSG कमांडो को तैनात किया गया
6. रामलीला मैदान के पास सभी रूफटॉप पर पुलिस तैनात
7. सुरक्षा जांच के लिए पांच प्वाइंट बनाए गए
8. मैदान के चारों ओर कमांडो का घेरा मौजूद


इसे भी पढ़ें: आज की रैली में पीएम मोदी को 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर की प्रति भेंट की जायेगी


दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी मुआवजे के नाम पर वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही है. AAP विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने ऐलान किया है कि दिल्ली की हिंसा में मारे गये लोगों के परिवारों को 5-5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: CAA पर संदेह दूर करने के लिए भाजपा करेगी 1000 रैलियां