नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. देश में शनिवार को कोरोना के 59 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है. सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू


28 मार्च से पूरे महाराष्ट्र में लगेगा नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. केंद्र सरकार का राज्यों को निर्देश दिया गया है कि त्योहारों पर भीड़ न जुटने का इंतजाम करें. ऋषिकेश के ताज होटल में 26 कर्मचारी  कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.  एयरपोर्टों को लापरवाही बरतने वाले पैसेंजर्स को 'नो फ्लाई जोन' में डालने का निर्देश दिया गया है. तेलंगाना सरकार ने साफ किया है कि राज्य में लॉक डाउन नहीं लगेगा.


सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार का लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं है लेकिन हालात उसी तरफ बढ़ रहे हैं.


कोरोना की नई लहर से लड़ने के लिए योगी सरकार हुई सक्रिय


दूसरे राज्यों की तरह यूपी में भी कोरोना के तेजी से बढ़ते केसों के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश में टीकाकरण अभियान को और तेज करने का निर्णय किया है. इसके तहत जहां अभी टीके लगाए जा रहे हैं (इनमें शहरी और ग्रामीण दोनों केन्द्र शामिल हैं) उन केन्द्रों की टीकाकरण की क्षमता में वृद्धि की जाएगी.


सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों और नए निजी अस्पतालों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा और जिन निजी अस्पतालों में टीके लगाए जा रहे हैं और उनकी क्षमता वृद्धि की जाएगी.  इससे वर्तमान टीकाकरण की तुलना में करीब-करीब दोगुना टीकाकरण होने लगेगा.


ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटरों पर कोरोना का कहर, सचिन के बाद यूसुफ पठान भी कोरोना पॉजिटिव


यूपी में 54 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन


उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के कुशल प्रबंधन में कुल 43,93,802 लोग टीके की पहली डोज ले चुके हैं. 10,09,111 व्यक्तियों ने टीके की दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है.


अब तक कुल 54,01,913 कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया है. अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि टीकाकरण कराने से लोग सुरक्षित हो जाते हैं परन्तु कहीं-कहीं पर यह देखने में आया है कि टीकाकरण के बाद भी कुछ लोगों संक्रमित हो गए हैं.  ऐसे में अगर संक्रमित हो भी जाते हैं तो गंभीर समस्या नहीं होगी, इसलिए टीकाकरण कराना अत्यंत आवश्यक है.