नई दिल्लीः कोरोना ने भारत में बिल्कुल खुला कहर मचा रखा है. 73 संक्रमितों के सामने आने के बाद सरकारें और भी सतर्क हो गईं हैं और एहतियात के लिए हर जरूरी कदम उठा रही हैं. सीएम केजरीवाल कोरोना को महामारी घोषित करके दिल्ली के अधिकतम सार्वजनिक स्थानों को बंद रखने का ऐलान किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि इस आदेश के तहत स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद किए गए हैं. इसी के साथ राष्ट्रपति भवन भी आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है. 


राष्ट्रपति भवन आम जनता के लिए बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन को एहतियाती तौर पर शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है. आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन अगले आदेश तक शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद रहेगा. प्रवक्ता ने कहा, इसके अलावा, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय (आरबीएमसी) और ‘चेंज ऑफ द गार्ड सेरेमनी’ भी शुक्रवार से अगले आदेश तक बंद रहेगी.



दिल्ली में कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं. इसलिए सरकार यहां सतर्कता से कदम उठा रही है. 


भारत में 73 लोगों तक पहुंचा कोरोना, 30 एयरपोर्ट पर हो रही है जांच


पर्यटन पर भी असर डाल रहा कोरोना
कोरोना वायरस का पर्यटन पर भी गहरा असर पड़ा है. इससे सबसे अधिक राजस्थान प्रभावित हुआ है. जानकारी के मुताबिक 80 फीसद होटलों की बुकिंग रद्द हो गई है. राज्यस्थान में तीन मामलों की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के 73 मामलों की पुष्टि की है. इसमें विदेशी लोगों का आंकड़ा भी शामिल है.


दिल्ली में 6 मामले सामने आए हैं. केरल में सबसे ज्यादा 17 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 11 मामलों की पुष्टि हुई है. उत्तर प्रदेश में 11 मामलों की पुष्टि हुई है. हरियाणा में 14 मामले सामने आए हैं. 73 संक्रमित लोगों में से 56 भारतीय और 17 लोग विदेशी हैं. 


तालाबंदी अभियान की ओर कोरोना, दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल 31 तक सब बंद


मुगल गार्डन पहले ही हो चुका है बंद
कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन का मशहूर मुगल गार्डन शनिवार (7 मार्च) से आम लोगों के लिए बंद हो चुका है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन ने बीते गुरुवार को एक बयान में कहा, 'कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति भवन में उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम के तहत बड़ी संख्या में लोगों के जमावड़े से बचने के लिए मुगल गार्डन सात मार्च यानी शनिवार से आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताकि यहां ज्यादा संख्या में लोग जमा न हो पाए.