तालाबंदी अभियान की ओर कोरोना, दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल 31 तक सब बंद

भारत में 73 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. आलम है कि कोरोना वायरस की डर से पूरी दुनिया सहमी हुई. दिल्ली सरकार ने भी इसे लेकर नए आदेश जारी किए हैं. कोरोना मनोरंजन पर भी ग्रहण लगा रहा है. दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद रखने के आदेश हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 12, 2020, 06:14 PM IST
    • दिल्ली सरकार के इस फैसले से फिल्मों की कमाई पर भी खासा असर पड़ेगा
    • दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है
तालाबंदी अभियान की ओर कोरोना, दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल 31 तक सब बंद

नई दिल्लीः चीन के वुहान से निकलकर दुनिया भर के देशों में पहुंचा कोरोना जहां पहुंच रहा है कोहराम मचा रहा है. वुहान में तो पिछले तीन महीने से तालाबंदी का आलम है. देखकर लग रहा है कि भारत में भी इसी तरह के हालात हो सकते हैं. यहां जिस तरह कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है इससे सरकार चिंतित है और कड़े व कठिन कदम उठा रही है.

भारत में 73 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. आलम है कि कोरोना वायरस की डर से पूरी दुनिया सहमी हुई. दिल्ली सरकार ने भी इसे लेकर नए आदेश जारी किए हैं. कोरोना मनोरंजन पर भी ग्रहण लगा रहा है. दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद रखने के आदेश हैं.

दिल्ली में 31 तक सिनेमा हॉल बंद रखने के आदेश
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. इसके साथ ही दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली के सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

इसके अलावा जिन स्कूलों और कॉलेजों की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

कोरोना की जद में जकड़ा मार्केट, धड़ाम से गिर पड़ा

सरकार हर स्थिति में सतर्क
भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है. अब तक देश में कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश, लद्दाख, महाराष्ट्र से कुछ नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं. इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों से कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं हैं. सरकार इसको लेकर सतर्क है.

भारत में 73 लोगों तक पहुंचा कोरोना, 30 एयरपोर्ट पर हो रही है जांच

फिल्मों की कमाई पर भी पड़ेगा असर
दिल्ली सरकार के इस फैसले से फिल्मों की कमाई पर भी खासा असर पड़ेगा. 13 मार्च को इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज होने वाली है. 20 मार्च को संदीप और पिंकी फरार रिलीज होनी है और 24 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होनी है, लेकिन दिल्ली में सिनेमाघरों के बंद होने से फिल्मों की कमाई और दर्शकों के मनोरंजन पर खासा असर पड़ेगा.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़