नई दिल्लीः देश भर में Corona का हाहाकार थम नहीं रहा है. हालांकि सरकारी रिपोर्ट नए मामलों में कमी आने की स्थिति दिखा रही हैं, लेकिन लगातार हो रही मौतों का सिलसिला बुरी तरह डराने वाला है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2.67 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान देश में कोरोना से 4500 से अधिक लोगों की मौत हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4529 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 67 हजार 334 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4529 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.


ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी
Corona के मामलों के साथ देश में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण से 3 लाख 89 हजार 851 लोग ठीक हुए हैं.



ये आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है. देश में अब तक कुल 2 करोड़ 19 लाख 86 हजार 363 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. 


यह भी पढ़िएः ब्लैक फंगस से पीड़ित पति के लिए नहीं मिला इन्जेक्शन, दी आत्महत्या की धमकी


सक्रिय मामले भी हुए कम
Corona की रिकवरी के साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी तेजी से कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 27 हजार 46 एक्टिव केस कम हुए हैं.  जिससे फिलहाल देश में कोरोना का सक्रिय आंकड़ा गिरकर 32 लाख 26 हजार 719 पर आ गया है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 267174 नए केस आए हैं, जो कि कल के मुकाबले करीब पांच हजार केस अधिक हैं. कल एक दिन पहले 2.63 लाख कोरोना केस आए थे और मौतों की संख्या भी कम होकर 4340 दर्ज की गई थी. 



10 राज्यों में सर्वाधिक 76 फीसदी मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 10 राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें पिछले चौबीस घंटों के दौरान हुई हैं. इनमें महाराष्ट्र  में 1200, कर्नाटक में 476, दिल्ली में 340, तमिलनाडु में 335, आंध्र प्रदेश में 271, उत्तराखंड में 223, पंजाब में 191, राजस्थान में 157, छत्तीसगढ़ में 149 तथा पश्चिम बंगाल में 147 मौतें शामिल हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.